कार की फैक्ट्री में ऐसे बन रहे वेंटिलेटर
कार कंपनियों के पास उत्पादन के लिए जरूरी कई संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं. इन कार कंपनियों ने उन कंपनियों से समझौता किया है, जो पहले से वेंटिलेटर का निर्माण कर रही थीं. कार कंपनियां उत्पादन में उनका साथ दे रही हैं. मारुति, सुजुकी, टाटा मोटर्स ने भी वेंटिलेटर उत्पादन में मदद की पेशकश की है. सार्वजनिक कंपनी भेल ने वेंटिलेटर कंपनियों से टेक्निकल डिटेल मांगी है ताकि वेंटिलेटर के उत्पादन को तेज करने में उनकी मदद कर सके. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना से पहले देश में वेंटीलेटर्स की संख्या पर्याप्त थी लेकिन बीमारी की विभत्सता को देखते हुए इस बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं.