scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!

जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 1/7
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इसी कड़ी में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मॉनिट‍रिंग टीम बनाई है. इस टीम में मंत्रालय के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात लव अग्रवाल भी शामिल हैं. इस टीम को कोरोना नियंत्रण की कमान सौंपी गई है. जानें- कौन हैं लव अग्रवाल, क्या मिला है उनको काम.
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 2/7
इस टीम ने हेल्थ कमेटी भी बनाई है जिसमें विज्ञान एजेंसी और साइंस व बायो टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं. ये कमेटी क्लीनिकल रिसर्च और अन्य काम कर रही है. स्वास्थ्य से संबंधी रणनीति को लव अग्रवाल की टीम के नेतृत्व में जमीन पर उतारा गया है.
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 3/7
बता दें कि लव अग्रवाल का परिवार मूलत: सहारनपुर का है. उनके पिता केजी अग्रवाल जाने-माने सीए हैं. केजी अग्रवाल दिल्ली रोड स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में रहते हैं. लव अग्रवाल आईएएस अफसर हैं.
Advertisement
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 4/7
लव अग्रवाल ने साल-1996 में IAS परीक्षा पास की थी. उन्होंने यूपीएससी की इस परीक्षा में देश में 21वां स्थान प्राप्त किया था. लव आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस हैं. वो पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 5/7
मिली है ये ज‍िम्मेदारी

कोरोना मॉनिटरिंग टीम कोरोना से बचाव के लिए सरकार की रणनीति को जमीन पर उतारने में जुटी है. लव अग्रवाल की टीम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी आधिकारिक जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराती है.
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 6/7
हर दिन की तरह कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए पावर कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी रिसर्च को आगे बढ़ाने का काम करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबको साथ लड़ना होगा. इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा.
जानें- कौन हैं कोरोना मॉनिटरिंग टीम के सदस्य IAS लव अग्रवाल, कैसे करते हैं काम!
  • 7/7
टीम ने ये भी कहा कि किराएदारों को मकान मालिक ना निकालें. लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील भी की है.
Advertisement
Advertisement