scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग

घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 1/6
जहां एक ओर देश के जवान दिन रात हमारी सेवा में लगे रहते हैं. वहीं यही जवान युवाओं की मदद करने के लिए  भी कोई मौका नहीं छोड़ते.
आज हम आपको सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो युवाओं को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 2/6
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कलाई गांव में CRPF के अधिकारी बॉर्डर ऑफ सिक्योरिटी फॉर्स (BSF) के फिजिकल टेस्ट को पास कर चुके युवाओं को मुफ्त में लिखित परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं.


घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 3/6
CRPF की 72 बटालियन की असिस्टेंट कमांडेंट  ने बताया, "इस गांव के करीब 20 युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा को लेकर ये काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 4/6
आपको बता दें, CRPF अर्धसैनिक बल में आते हैं.  इन अर्धसैनिक बलों में देश के कई अलग-अलग फोर्स के जवान शामिल होते हैं. इनमें मुख्य रूप से CRPF और BSF की ज्यादा चर्चा होती है. इसके अलावा ITBP, CISF, Assam Rifles और SSB भी शामिल हैं.

घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 5/6
क्या है CRPF का काम

अगर CRPF की बात करें तो आमतौर पर इन्हें देश के भीतर आतंकवाद और नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाता है. यह चुनाव के दौरान या वीवीआईपी मूवमेंट में भी तैनात कर दिए जाते हैं.


घाटी के युवाओं ने पास किया BSF का फिजिकल, अब CRPF दे रही फ्री कोचिंग
  • 6/6
क्या है BSF का काम

बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को बांग्लादेश और पाकिस्तान से सटी सीमा पर ड्यूटी पर लगाया जाता है. बीएसएफ तब सीमा पर रहती है जब माहौल शांति का हो. मसलन, अभी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएसफ के जवान तैनात हैं लेकिन अगर जंग जैसी हालात बनते हैं तो बीएसफ की जगह सेना मोर्चा संभालती है.

Advertisement
Advertisement