scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में तूफान को समझें

डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 1/7
देश के कई हिस्सों में निसर्ग तूफान ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा कई अन्य प्रदेशों में तूफान के चलते तेज बारिश और हवाओं का अंदेशा है. तूफान को लेकर विज्ञान जगत में कई तरह की शब्दावली इस्तेमाल की जाती है. साइक्लोन, टाइफून, चक्रवात, बवंडर से लेकर इन्हें मापने के लिए डिप्रेशन आदि शब्द इस्तेमाल होते हैं. आइए आसान शब्दों में तूफान को समझें.
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 2/7
जानिए चक्रवात, तूफान और टाइफून में अंतर

आज भी बड़ी संख्या में लोग मानते हैं कि चक्रवात, तूफान और टाइफून सभी एक जैसे हैं. लेकिन, उष्णकटिबंधीय तूफान को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूप में जाना जाता है. इसे कुछ इस तरह परिभाष‍ित किया जाता है. आगे पढ़ें-
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 3/7
अटलांटिक में ये तूफान, प्रशांत में टाइफून और हिंद महासागर में इसे चक्रवात कहा जाता है. कोई भी तूफान, जिसकी हवा की गति 74 मील प्रति घंटे तक पहुंचती है, उसे चक्रवात के रूप में वर्गीकृत किया जाता है.
Advertisement
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 4/7
साइक्लोन शब्द का अर्थ

साइक्लोन शब्द ग्रीक भाषा के साइक्लोस से लिया गया है जिसका अर्थ है सांप का जमाव. चक्रवात एक कम दबाव वाले क्षेत्र के आसपास वायुमंडलीय गड़बड़ी द्वारा निर्मित होते हैं.  चक्रवात आमतौर पर हिंसक तूफान और गंभीर मौसम की स्थिति के साथ होते हैं. वहीं उष्णकटिबंधीय चक्रवात एक गहरे निम्न दबाव वाला क्षेत्र है.
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 5/7
जानें- क्यों आता है चक्रवाती तूफान?

समुद्र के गर्म क्षेत्र में मौसम की गर्मी से हवा गर्म होकर अत्यंत कम वायु दाब का क्षेत्र बनाती है. हवा गर्म होकर तेजी से ऊपर आती है और ऊपर की नमी से मिलकर संघनन से बादल बनाती है. इस वजह से बनी खाली जगह को भरने के लिए नम हवा तेजी से नीचे जाकर ऊपर आती है. जब हवा बहुत तेजी से उस क्षेत्र के चारों तरफ घूमती है तो घने बादलों और बिजली के साथ मूसलाधार बारिश करती है.
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 6/7
क्या है चक्रवात का पैमाना

भारतीय मौसम विभाग हवा की गति के पैमाने के आधार पर चक्रवातों का वर्गीकरण इस तरह किया जाता है. जब हवा की गति 31-50 किमी / घंटा के आसपास होती है, तो इसे डिप्रेशन कहा जाता है.
वहीं जब हवा की गति 51-62 किमी / घंटा के बीच होती है, तो इसे डीप डिप्रेशन कहा जाता है. इस गति से के बाद डिप्रेशन तूफान बन जाता है.
डीप डिप्रेशन- साइक्लोन- टाइफून, सरल भाषा में समझें तूफान से जुड़े शब्द
  • 7/7
तूफान के दौरान हवा की गति

चक्रवातीय तूफान- 63-88 किमी/घंटे
भीर चक्रवाती तूफान: 89-117 किमी/घंटे
गंभीर चक्रवाती तूफान: 118-165 किमी/घंटे
अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान: 166-220 किमी/घंटे
सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म: 220 किमी/घंटे से अधिक की गति से चलता है.
Advertisement
Advertisement