करीब 72 साल पहले कोरिया एक था. मगर फिर वो सब कुछ हुआ जिसके बाद कोरिया के दो टुकड़े हो गए. एक नॉर्थ कोरिया बन गया और दूसरा साउथ कोरिया. मगर बंटवारे के बाद से ही साउथ कोरिया शांत रहा और जल्द ही उसने लोकतंत्र की राह पकड़ ली. वहीं, नॉर्थ कोरिया बमों और मिसाइलों के लिए जाना जाने लगा. नॉर्थ कोरिया दुनिया का सबसे रिजर्व देश कहलाया जाने लगा. इसकी वजह थी कि ये दूसरे देशों से बहुत ही सीमित संबंध रखता है. ये देश परमाणु परीक्षणों को लेकर भी चर्चा में बना रहता है.
फोटो: (किंम जोंग और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन )