पुलकित ने कहा- 'अगर आधी जनता गरीब है उन्हें बेसिक सुविधाएं नहीं मिल रही है तो आप चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसे खर्च करते रहिए. इसका फायदा जनता को नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके पास बेसिक सुविधाएं नहीं है. ऐसे में देश की सरकार को इस बारे में सोचना होगा'.
बता दें, साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, 'आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी', वहीं हाल ही में उन्होंने कहा था 'देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा महत्व होता है. जितना ज्यादा बल हम इंफ्राफ्ट्रक्चर को देते हैं, वो अर्थव्यवस्था, रोजगार और नए उद्योगों को गति देता है. इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों में गति लाए हैं. '