दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक 54.65 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी आदि परिवार के साथ नजर आए. बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू की फैमिली पिक्चर भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. यहां देखें- परिवार के साथ पहुंची इन हस्तियों की तस्वीरें.