डिप्टी सीएम बनने के बाद क्या कहा अजीत
पवार ने
डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार ने कहा कि
ये फैसला महाराष्ट्र के लोगों के लिए किया था.
उनकी समस्या के लिए साथ आए हैं. "हम किसानों
की समस्या को खत्म करना चाहते हैं. उनकी भलाई
के लिए ही सरकार में आए हैं. उन्होंने कहा कि
लोगों ने जिसे सरकार बनाने के लिए चुना था.
उन्हीं को सरकार बनानी भी चाहिए. इसका मतलब
साफ है कि बीजेपी को महाराष्ट्र के लोगों ने सरकार
के लिए चुना था और उसी की सरकार बननी
चाहिए."
(अजित पवार की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम ajitpawarspeaks से ली गई है)