अगर आपको जुकाम-खांसी है तो मास्क लगा सकते हैं, ताकि छींकते और खांसते समय इंफेक्शन न फैले. आप मास्क बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के दौरान पहन सकते हैं, ताकि छींकते हुए ड्रॉपलेट्स के जरिए कोई इंफेक्शन न फैलें. यदि आपको जुकाम और खांसी नहीं है तो कोई मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.