किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते वक्त रिज्यूमे आपको रिप्रजेंट करता है. कंपनी के सामने ही रेज्यूमे ही आपकी बात रखता है, इसलिए रिज्यूमे बनाते वक्त आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए. कई ऐसी बाते हैं, जो आपको अपने रिज्यूमे में शामिल नहीं करनी चाहिए. आइए जानते वो कौनसी बातें हैं, जो आपके रिज्यूमे में होने पर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है...
पर्सनल जानकारी लिखने से बचें- जब आप अपना रिज्यूमे बनाए तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें ज्यादा निजी जानकारी ना हो. निजी जानकारी के रूप में सिर्फ नाम, एड्रेस, ईमेल, कॉन्टेक्ट डिटेल आदि ही लिखें. इसमें अपने धर्म, घर परिवार आदि के बारे में जानकारी देने से बचें.
तस्वीर ना लगाएं- रिज्यूमे में तब तक तस्वीर ना लगाएं जब तक कि आवश्यक ना हो या आपसे तस्वीर ना मांगी गई हो.
कलरफुल ना करें- कभी भी अपने CV को रेनबो ना बनाएं. हर लाइन को अलग रंग से ना रंगे. जहां आवश्यक हो वहां ही हाइलाइट करने के लिए रंगों का प्रयोग करें. वैसे एक रंग ही पर्याप्त है और हाइलाइट के लिए टेक्स्ट बोल्ड कर दें.
CV या Resume ना लिखें- कई लोग अपने रेज्युमें पर सीवी, रेज्यूमे, बाय-डेटा आदि लिख देते हैं, जो कि गलत है. ऐसा करने से बचें.
अनुभव- जब भी आप किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो उन अनुभव को हटा दें, जो कि इस नौकरी से संबंधित नहीं है. वहीं ज्यादा कंपनियों के नाम आदि लिखने से बचें.
अचीवमेंट्स- अधकितर लोग ये लिखते हैं कि पहले आपकी क्या-क्या ड्यूटीज थी, इस पर ज्यादा फोकस करना गलत है. ज्यादा फोकस अपनी अचीवमेंट्स पर करें. इससे इंप्रेशन अच्छा होता है.