करना पड़ा धर्म का सामना
इवांका और जैरेड कशनर को धर्म का सामना भी करना पड़ा था, क्योंकि जैरेड का परिवार यहूदी है. कहा जाता दोनों की रिश्ते को तोड़ने में जैरेड की मां ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन साल 2009 में इवांका यहूदी धर्म में परिवर्तित हुई और दोनों की शादी हो गई. हालांकि धर्म परिवर्तन से डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं थे. उनका कहना था "आखिर क्यों मेरी बेटी को किसी से शादी के करने के लिए धर्म परिवर्तन करने की जरूरत है". बता दें, दोनों एक साथ व्हाइट हाउस में काम करते हैं.