scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म

क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 1/10
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा सोमवार से शुरू होने वाला है. उनके साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद जैरेड कशनर भी भारत आ रहे हैं. आइए जानते हैं उनके दामाद के बारे में. कैसा है बेटी  इवांका के साथ रिश्ता.
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 2/10
ट्रंप के दामाद का नाम जैरेड कशनर है. उनका जन्म 10 जनवरी 1981 को यहूदी परिवार में हुआ था.
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 3/10
पढ़ाई

1999 में जैरेड कशनर ने Frisch School से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. कॉलेज के दिनों मे वह एक मेधावी छात्र और वाद-विवाद, हॉकी और बास्केटबॉल टीमों के सदस्य थे.

Advertisement
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 4/10
ग्रेजुएशन होने के बाद 1999 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. जिसके बाद 2003 में  बैचलर ऑफ आर्ट्स में डिग्री ली.  फिर 2007 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से JD/MBA की  डिग्री ली थी.

क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 5/10
जैरेड कशनर एक अमेरिकी इवेस्टर, रियल-एस्टेट डेवलपर और न्यूजपेपर पब्लिशर हैं. वर्तमान में अपने ससुर, डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका के राष्ट्रपति के सीनियर एडवाइजर के रूप में कार्यरत हैं.
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 6/10
इवांका और जैरेड की शादी  25 अक्टूबर 2009 में हुई थी. अपनी शादी से तीन महीने पहले ही उन्होंने सगाई कर ली थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. 2 बेटे और 1 बेटी.
 
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 7/10
जब दोनों की शादी हुई उस समय इवांका 27 साल और जैरेड 28 साल के थे. जैरेड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी से पहले इवांका ने खाना नहीं बनाया था, लेकिन शादी के बाद वह एक अच्छी कुक बन गई हैं. हर शुक्रवार वह रात की डिनर की तैयारी करती हैं.
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 8/10
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

इवांका ने एक इंटरव्यू में बताया, हम दोनों की पहली मुलाकात एक बिजनेस डील के जैसी थी. वह बिल्कुल भी रोमांटिक डेट नहीं थी. दोनों अपने एक म्यूचल दोस्त के माध्यम से ऐसी जगह पर मिले थे जहां बिजनेस की बातें हो रही थी.

क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 9/10
दोनों को एक दूसरे मिलकर अच्छा लगा. जिसके बाद दोनों मुलाकातें होने लगी. लोगों में इन दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें उड़ने लगी. बढ़ती अफवाहों के चलते दोनों ने साल 2007 में पार्टी में एक साथ नाचने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने उसी साल अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी.
Advertisement
क्या करते हैं ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका ने शादी के लिए बदला था धर्म
  • 10/10
करना पड़ा धर्म का सामना

इवांका और जैरेड कशनर को धर्म का सामना भी करना पड़ा था, क्योंकि जैरेड का परिवार यहूदी है. कहा जाता दोनों की रिश्ते को तोड़ने में जैरेड की मां ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन साल 2009 में इवांका यहूदी धर्म में परिवर्तित हुई और दोनों की शादी हो गई. हालांकि धर्म परिवर्तन से डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं थे. उनका कहना था "आखिर क्यों मेरी बेटी को किसी से शादी के करने के लिए धर्म परिवर्तन करने की जरूरत है". बता दें, दोनों एक साथ व्हाइट हाउस में काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement