सबसे पहले आपको बता दें, अमेरिका में प्रति घंटे वेतन के 7.25 डॉलर मिलते है. भारतीय मुद्रा में यह 517 रुपये बैठता है. यानी अगर कोई शख्स 12 घंटे काम करता है तो वह 6,204 रुपये कमा सकता है.
वहीं भारत में कई राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 200 रुपये है. पिछले साल सितंबर में मोदी सरकार ने 375 रुपये न्यूनतम मजदूरी की सिफारिश को ठुकरा दिया था.