उनका संघर्ष यहीं पूरा नहीं हुआ. अगली बार दूसरे अटेंप्ट में वो मेंस में फेल हो गए, फिर तीसरी बार प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाए. लेकिन चौथी बार में उन्होंने यूपीएससी 2018 क्लीयर किया, जिसके बाद उन्हें एसडीएम की पोस्ट मिली है.
(सभी फोटो facebook से ली गई हैं)