scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...

अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 1/7
रामदेव को योग गुरू और पतंजलि ब्रांड के उत्‍पादों का विज्ञापन करते आपने कई बार देखा होगा. वे कई बार टीवी पर बोलते भी नजर आ जाते हैं. पर आज जानें उनके बारे में ऐसी बातें जो शायद आपको पता ना हों. कौशिक डेका की किताब 'बाबा रामदेव- फ्रॉम मोक्ष टु मार्केट' में बाबा के बारे में काफी जानकारी दी गई है.
अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 2/7
बाबा रामदेव और बालकृष्ण आपस में संस्कृत में बात करते हैं. दोनों को ये अभ्यास गुरुकुल के दिनों से हुआ. रामदेव को बालकृष्ण की मातृभाषा नेपाली भी खूब आती है. इसके अलावा वह मराठी और गुजराती भी कुछ कुछ समझते हैं. अंग्रेजी सीखने का अभ्यास कर रहे हैं.

अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 3/7
बाबा के लिए सबसे कीमती चीज है उनका स्कूटर. बजाज कंपनी का. जो आज भी उनकी गौशाला में रखा रहता है. इसी पर सवार हो वह हरिद्वार में दवाइयां बेचते थे. नब्बे के दशक की शुरुआत में. इसीलिए इस स्कूटर को आज तक नहीं बेचा.

Advertisement
अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 4/7
रामदेव सिर्फ अपने उत्पादों को लेकर ही नहीं, बाकी चीजों में भी स्वदेसी के आग्रही हैं. इसलिए महिंद्रा स्कॉर्पियो से ही चलते हैं. माइक्रोमैक्स का फोन यूज करते हैं.

अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 5/7
रामदेव की कुटिया के गेस्ट रूम में वोल्टास का एसी लगा है. खुद उनके कमरे में एसी नहीं है. एक वीडियोकॉन का टीवी जरूर है.
अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 6/7
रामदेव को फोन करो तो कभी हैलो नहीं बोलते. ओम बोलते हैं. ये संबोधन सत्यार्थ प्रकाश के अनूकूल है, जिसे वह जीवन बदल देने वाली किताब मानते हैं. इसके संपर्क में वह हरियाणा में गुरुकुल में शुरुआती शिक्षा पाने के दौरान आए.
अंग्रेजी सीख रहे हैं बाबा रामदेव, सीने से लगाकर रखते हैं स्‍कूटर...
  • 7/7
रामदेव की कुटीर में चार कमरे हैं. एक में मेहमान आते हैं. एक बेडरूम. एक लाइब्रेरी और एक किचेन. गेस्ट रूम में एसी है. बेडरूम में नहीं. बेडरूम में बेड है. बुक शेल्फ है. पढ़ाई की मेज है. बाबा फर्श पर सोते हैं. और इस तथ्य का अपने जुमले में इस्तेमाल भी करते हैं. बकौल रामदेव, मैं भले ही जमीन पर सोऊं. नौकरी पर करोड़ों की सैलरी वालों को रखता हूं.




Advertisement
Advertisement