scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder

वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 1/17
चेन्नई की रहने वाली रूबी की कहानी हर महिला को आज प्रेरित कर रही है. कुछ साल पहले रूबी के पति ने उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ दिया. क्योंकि उनका वजन काफी ज्यादा था. पति के छोड़ कर चले जाने के बाद उन्होंने दुख मनाने की बजाए इस स्थिति को चुनौती के रूप में लिया और अपनी फिटनेस की ओर ऐसा ध्यान दिया कि आज एक बॉडी बिल्डर के तौर पर देशभर में जानी जाती है. आइए जानते हैं रूबी ने ये कैसे कर दिखाया. (तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)


वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 2/17
रूबी ने ANI को बताया वजन ज्यादा होने की वजह से पति का रुझान घट रहा था. जिस वजह से बातचीत भी बंद हो गई थी. 
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 3/17
जिसके बाद उनके पति ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया . साथ ही परिवार के लोगों ने भी ताने मारने शुरू कर दिए थे.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 4/17
रूबी उन महिलाओं में नहीं थी जो ताने सुनरकर एक कोने में बैठकर खुद को कोसें. उन्होंने इस समस्या का हल निकाला.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)


वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 5/17
रूबी का एक 6 साल का बेटा है. बेटा होने के बाद उनका काफी वजन बढ़ गया था.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 6/17
पति के छोड़ कर चले जाने के बाद और परिवार वालो के ताने सुनने के बाद रूबी ने ठान लिया था कि वह कैसे भी करके फिट होकर दिखाएंगी.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 7/17
लेकिन किसने सोचा था एक महिला जो सिर्फ फिट होना चाहती हैं वह आज बॉडी बिल्डर के तौर पर जानी जाएंगी.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 8/17
अपना वजन कम करने के लिए उन्होंने सबसे पहले चलना शुरू किया. उन्होंने बताया - ''मैंने चलने से ही काफी वजन कम कर लिया था'. अब जरूरत थी बॉडी को शेप में लाने की.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 9/17
उनके मन में फिट होने की जिद थी. उन्होंने बताया- 'मैंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था, जिसके लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयारी थी.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)

Advertisement
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 10/17
कड़ी मेहनत के बाद रूबी की मेहनत रंग लाई और फिटनेस चैंपियन बन गई हैं.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 11/17
आज वह देश के लिए मेडल जीत रही हैं.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)


वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 12/17
रूबी ने बताया बॉडी बिल्डर बनना बेहद मुश्किल था. बॉडीबिल्डिंग के लिए महंगे सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है जिसके लिए मेरे पास पैसे नहीं थे.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)



वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 13/17
ऐसे में मैंने जुंबा की क्लास लेना शुरू कर दिया और बॉडीबिल्डिंग की.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 14/17
आपको बता दें, रूबी ने असम और केरल में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता नेशनल लेवल पर मेडल जीते हैं. ये उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरनी पल था.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 15/17
तमिलनाडु से बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली वह पहली महिला हैं.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 16/17
आज रूबी बॉडी बिल्डर के तौर पर जानी जाती है, उनके इस सफर में कोच कार्तिक का काफी योगदान रहा है.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
वजन ज्यादा होने पर पति ने छोड़ा, फिर ये महिला बनी Bodybuilder
  • 17/17
रूबी ने बताया- 'कोई ऐसा काम नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती'. बता दें, वह अब तक 100 से ज्यादा महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई महिला नहीं दिखी जो सच में बॉडीबिल्डिंग को लेकर सीरियस हो.
(तस्वीर- फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement