NIFT
इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से
1986 में की थी. इसका उद्देश्य भारत के फैशन उद्योग को प्रोत्साहित करना था. बीते सालों में इस प्रमुख
फैशन संस्थान ने इस क्षेत्र को रोहित बल, मनीष अरोड़ा, ऋतु बेरी और
सब्यसाची मुखर्जी जैसी नामवर स्तियां दी हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय फैशन
परिदृश्य पर भी अपनी छाप छोड़ी है. निफ्ट दिल्ली ने इंडिया टुडे-नीलसन
बेस्ट कॉलेज सर्वे 2016 की फैशन रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, हौज खास,
गुलमोहर पार्क के सामने, नई दिल्ली
फोन: 011 - 26542100
ईमेल: nift.ho@nift.ac.in
वेबसाइट: www.nift.ac.in/delhi/index.html
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की स्थापना 1993 में हुई थी. इस कॉलेज की ब्रांच दिल्ली
के अलावा जयपुर, चेन्नई, नोएडा और मुंबई में स्थित है. गौरतलब है कि
इंडिया टुडे -नीलसन सर्वे 2016
के अनुसार देशभर के फैशन कॉलेजों में दिल्ली का पर्ल एकेडमी तीसरे स्थान पर है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई
इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से
1986 में की थी. इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2016 में इस इंस्टीट्यूट को 5वां स्थान दिया गया है.