scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 1/10

भारत और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी20 मिलाकर) 11 फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 भारत और 7 पाकिस्तान ने जीते हैं. इनमें से 4 फाइनल भारत ने शारजाह में हारे हैं. रविवार को होने वाला मैच 12वां फाइनल होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच का यह मौका 10 वर्षों बाद आया है.

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 2/10
इन वर्षों में भारत और पाकिस्तान दोनों टीम्स में काफी बदलाव आ गया है. 10 साल पहले टी-20 के जिस फाइनल मैच में भारत पाकिस्तान भिड़े, उसके कप्तान बदल चुके हैं.
साल 2007 के फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और उपकप्तान युवराज सिंह. जबकि आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं.
देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 3/10

साल 2007 के फाइनल मैच में ये थी टीम इंडिया -

1. महेंद्र सिंह धोनी

2. युवराज सिंह

3. अजीत अगरकर

4. गौतम गंभीर

5. हरभजन सिंह

6. जोगिंदर शर्मा

7. दिनेश कार्तिक

8. इर्फान पठान

9. युसुफ पठान

10. पियुष चावला

11. विरेंद्र सहवाग

12. रोहित शर्मा

13. एस. श्रीनाथन

14. आर.पी सिंह

15 रोबिन उथप्पा

Advertisement
देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 4/10

साल 2007 के फाइनल मैच में ये थी पाकिस्तान की टीम -

1. शोएब मलिक
2. अबदुर रहमान
3. फवाद आलम
4. इफ्तीखार अंजुम
5. हम्माद आजम
6. अमरान अकमल
7. मिश्बाह-उल-हक
8. मोहम्मद आसिफ
9. मोहम्मद हाफीज
10. सलमान बट्ट
11. शाहिद अफ्र‍िदी
12. सोहेल तनवीर
13. उमर गुल
14. यासिर अफरात
15. युनुस खान

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 5/10

18 जून 2017 को होने वाले मैच में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया -

1. विराट कोहली
2. आर अश्व‍िन
3. जस्प्रीत बुमराह
4. शिखर धवन
5. एम.एस धोनी
6. रविन्द्र जड़ेजा
7. केदार जादव
8. भुवनेश्वर कुमार
9. रोहित शर्मा
10. दिनेश कार्तिक
11. हार्दिक पांड्या
12. अजिंक्या रहाने
13. उमेश यादव
14. युवराज सिंह
15. मोहम्मद शमी

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 6/10

रविवार को खेले जाने वाले चैम्प‍ियंस ट्राफी मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया -

1. सरफराज अहमद
2. अहमद शेहजाद
3. अजहर अली
4. बाबर आजम
5. शोएब मलिक
6. उमर अकमल
7. फहीम अशरफ
8. इमाद वसीम
9. मोहम्मद हाफिज
10. मोहम्मद आमिर
11. जुनैद खान
12. शादाब खान
13. हसन अली
14. वाहब रियाज
15. फखर जमान

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 7/10

2007 मैच में भारत ने दिखाया बेस्ट प्रदर्शन, पाक छूटा पीछे

2007 वनडे वर्ल्ड कप के पहले राउंड में बाहर होने के बाद से टीम इंडिया ने अगले 10 साल में सफलता के कई मुकाम तय किए. उसी साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन बाकियों से बेहतर हो गया. 01 जून 2007 से अब तक भारतीय टीम ने वनडे में सबसे ज्यादा 156 मुकाबले जीते. वहीं पाकिस्तानी टीम इस मामले में 6वें स्थान पर है. विदेशी धरती पर भी टीम इंडिया सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने इस दौरान सबसे अधिक 63343 रन बनाकर नंबर-1 पर रही. पाक 51039 रन के साथ 5वें नंबर पर रहा. भारतीय टीम का रन रेट 5.57 रहा, जबकि पाकिस्तान का रन रेट 5.15 रहा.

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 8/10

कितनी बदल गई गेंदबाजी

भले ही ये माना जाता है कि गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तान की टीम अच्छी है. पर आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान यहां भी भारतीय टीम से मात खा रहा है. इन 10 वर्षों के बीच टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजी पर जमकर मेहनत की है और आज बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम इंडिया की गेंदबाजी का भी जवाब नहीं है. इंडिया के रविंद्र जाडेजा 155 विकेट के साथ नंबर 1 पर हैं. अश्व‍िन के नाम 146 विकेट हैं. वहीं पाक की ओर से हाफिज ने 95 और जुनैद ने 93 विकेट लिए हैं.

देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 9/10

पाकिस्तान के दिग्गजों ने ये कहा

पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में PAK, दिग्गजों ने टीम को बधाई दी. बता दें कि टूर्नामेंट में पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए सभी तीन मैच जीते हैं.

Advertisement
देखें- 2007 के T20 फाइनल से आज कितनी अलग हैं भारत-पाक टीमें
  • 10/10
दोनों टीमों को छोड़ टीमों की स्थिती को देखें तो उसमें भी काफी बदलाव आ गया है. एक ओर जहां भारत शीर्ष की टीमों में शामिल है, तो वहीं पाकिस्तान रैंकिंग में सबसे निचले स्तर पर है.
Advertisement
Advertisement