scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई

GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 1/10
ये हैं मुनाफ कपाड़ि‍या. MBA की है. गूगल की जॉब इन्‍होंने एक स्‍टार्टअप के लिए छोड़ दी.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 2/10
दरअसल मुनाफ की मां नफीसा काफी टीवी देखती थी. पर मुनाफ चाहते थे कि वो बिजी रहें. इसलिए उन्‍हें एक आइडिया आया.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 3/10
उन्‍होंने मां के हाथ के समोसे बेचने का मन बनाया. दरअसल मुनाफ, बोहरी समुदाय से हैं और इस समुदाय के कुछ व्‍यंजन बहुत लजीज होते हैं.
Advertisement
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 4/10
उनकी मां हमेशा ही बेहद स्‍वादिष्‍ट मटन समोसा, नरगि‍स कबाब, डब्‍बा गोश्‍त आदि बनाती थीं. पर मुनाफ ने कुछ अलग तरह से बने समोसे बेचने का मन बनाया.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 5/10
पर पहले मुनाफ ने ये परखा कि ये बिजनेस चलेगा या नहीं. मुनाफ ने कुछ लड़कियों को घर बुलाया और उन्‍हें समोसे खिलाए.

GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 6/10
लड़कियों के अच्‍छी फीडबैक से उसने मुंबई में ना केवल समोसे बल्कि फूड का बिजनेस शुरू किया.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 7/10
मुनाफ ने मां के साथ मि‍लकर इसका नाम दिया बोहरी किचन. बस फिर क्‍या था, काम शुरू हुआ और ऑडर मिलने लगे.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 8/10
फिर मुनाफ को लगा कि उन्‍हें गूगल की नौकरी छोड़ देनी चाहिए. मुनाफ ने ऐसा ही किया और अपने बिजनेस को फुल टाइम देना शुरू कर दिया.
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 9/10
अब फोर्ब्‍स ने अंडर 30 अचीवर्स की लि‍स्‍ट में उनका नाम शामि‍ल किया है. उनके यहां का कीमा समोसा और रान लोग खूब पसंद करते हैं.
Advertisement
GOOGLE की जॉब छोड़ खोली समोसे की दुकान, लाखों की है कमाई
  • 10/10
फिलहाल उनका टर्नओवर 50 लाख है. पर उन्‍होंने अगले साल तक इसे 3 करोड़ तक ले जाने का टारगेट बनाया है.
Advertisement
Advertisement