scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे

एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 1/9
बचपन में आपके भी स्कूल में स्पोर्ट्स डे होता होगा, आपने भी स्पोर्ट्स डे के दौरान होने वाले खेलों में भाग लिया होगा और ईनाम भी जीते होगें... लेकिन एक स्कूल ऐसा भी है जहां बच्चों को खेलने के लिए बंदूकें दी जाती हैं. जी हां, आपको यकीन नही होगा लेकिन नॉर्थ कोरिया जैसे देश में एक स्कूल में स्पोर्ट्स के नाम पर बच्चों के हाथों में बंदूकें और ग्रेनेड थमा दी गईं.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 2/9
उत्तर कोरिया में बच्चों का ये स्पोर्ट्स डे अनोखे तरीके से मनाया गया. नींबू चम्मच की दौड़ शायद अब पुराना हो गया इसीलिए कोरिया में खेलों के नाम पर बच्चे हाथों में एके-47 की मिनिएचर यानी नकली बंदूकें लेकर दौड़ रहे थे.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 3/9
इसके साथ ही बच्चे ग्रेनेड भी फेंक रहे थे. हालांकि ये असली नहीं बल्कि नकली ग्रेनेड थे. ये रेस बिल्कुल मिलिट्री ड्रिल की तरह थी जिसमें इन बच्चों ने मिलिट्री के गानों पर डांस भी किया.
Advertisement
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 4/9
आर्मी ट्रेनिंग की ही तरह इस स्कूल के बच्चे भी रास्ते में आने वाली बाधाओं को बंदूकों के साथ ही पार करते रहे. इन खेलों को खेल रहे बच्चे अब बड़े होकर आर्मी में जाना चाहते हैं और अपने सबसे बड़े नेता किम जोंग उन का साथ देना चाहते हैं.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 5/9
भले ही नाॅर्थ कोरिया इसे देश के प्रति ईमानदारी और देशभक्ति कह रहा हो, पर बच्चों के हाथों से क्रिकेट बैट और फुटबॉल छीनकर, बंदूकें और ग्रेनेड थमा देना नॉर्थ कोरिया के लिए एक आम बात हो सकती है, लेकिन भारत समेत विश्‍व के कई देशों के लिए नहीं.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 6/9
नाॅर्थ कोरिया की एक टीचर का कहना था, 'इस तरह के खेलों से बच्चों में बड़े होकर अपने देश की रक्षा करने की भावना पैदा होगी और इसके साथ ही वो शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होंगे.'
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 7/9
बचपन में भी बंदूक और ग्रेनेड से खेलने वाले इन बच्चों के दिमाग और मन पर इसका प्रभाव आक्रामक होता है. लेकिन नाॅर्थ कोरिया अपने देश में आक्रामक और लड़ाकू बच्चे ही चाहता है, जो आगे चलकर फौजी बनें.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 8/9
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन परमाणु शक्तियां और देश को सैन्य शक्तियों से संपन्न कर रहे हैं और प्राइमरी के बच्चों को अभी से लड़ाई के लिए तैयार कर रहे हैं. खेलने-कूदने की उम्र में बच्चों को खेल की बजाय लड़ाई सिखाई जा रही है.
एके-47 हाथ में लेकर भागे बच्‍चे, ऐसे मनाया गया स्‍पोर्ट्स डे
  • 9/9
नॉर्थ कोरिया के लोग मीडिया के सामने सिर्फ वही विचार रखते हैं, जो आधिकारिक तौर पर मान्य होते हैं. यानी जैसा उनके अधिकारी कहेंगे ये वही करेंगे और कहेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement