scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 1/12

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को कौन नहीं जानता. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि उनका एक भाई भी है. 76 साल के जिमी नवल टाटा के बारे में कम ही लोग जानते हैं. सायरस मिस्‍त्री प्रकरण के दौरान जिमी नवल के बारे में मीडिया में कुछ खबरें छपीं थी, जिसके बाद लोगों को उनके बारे में पता लगा.

 

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 2/12

जिमी नवल टाटा रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. बेहद साधारण तरीके से लाइफ जीने वाले जिमी के पास टाटा संस के करीब 3,262 शेयर हैं और मुंबई में 2 कमरों के फ्लैट में रहते हैं. इतनी बड़ी फैमिली से ताल्‍लुक रखने के बाद भी जिमी नवल टाटा को सादगी से जीना पसंद है. यहां तक कि वो स्मार्टफोन भी इस्तेमाल नहीं करते.

 

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 3/12

IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की बहन का नाम है ममता दलाल. ममता, नीता अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही एक क्वालिफाइड टीचर हैं.

 

Advertisement
देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 4/12

ममता दलाल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शाहरुख की बेटी सुहाना और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी पढ़ा चुकी है. अक्सर इवेंट्स और पार्टी में अपनी बहन नीता अंबानी के साथ नजर आने वाली ममता को लो प्रोफाइल रहना पसंद है.

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 5/12

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज के छोटे भाई नादिर गोदरेज इंडस्ट्रीज के एमडी और गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन हैं. मार्किट में गोदरेज इंडस्ट्रीज को लोगों के बीच इतना पॉप्युलर बनाने के पीछे नादिर का भी हाथ है.

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 6/12

नादिर गोदरेज रशियन, फ्रेंच के साथ 6 अलग अलग भाषाएं बोल सकते हैं. इसके साथ ही वो कविता लिखने का भी शौक रखते हैं.

 

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 7/12

70-80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी को सभी जानते हैं. लेकिन अगर उनके भाई बहनों की बात करे तो टीना मुनीम अंबानी की 9 बहनें और एक भाई है, लेकिन वो अपनी सबसे बड़ी बहन भावना मुनीम के करीब हैं.

 

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 8/12

भावना मुनीम अपने समय की टॉप मॉडल और कॉस्ट्यूम डिजाइनर में से एक रह चुकी हैं. वह अक्सर टीना अंबानी के शो हारमनी में उनके साथ नजर आती हैं.

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 9/12

47 साल के शापूरजी मिस्त्री अपने छोटे भाई साइरस मिस्त्री की तुलना में कम ही खबरों में बने रहते है. जबकि साइरस मिस्त्री अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन पर टाटा ट्रस्ट्स के मैनेजिंग ट्रस्टी ने धोखाधड़ी करने के खिलाफ 500 करोड़ का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 10/12

दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ArcelorMittal के मालिक लक्ष्मी मित्‍तल की फैमिली में उनके दो भाई प्रमोद और विनोद मित्तल और एक बहन सीमा लोहिया है.

 

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 11/12

हालांकि उनके भाई बहन को कई बार फैमिली फंक्शन्स और पार्टी में साथ देखा गया है. उनकी बहन सीमा लोहिया की शादी इंडोनेशिया के कारोबारी प्रकाश लोहिया से हुई है.

देखि‍ये, भारत के अरबपतियों के भाई-बहन जीते हैं कैसी लाइफ
  • 12/12

गौतम के भाई राजेश अडानी उनके साथ अक्सर देखे जाते हैं. उनके बड़े भाई विनोद अडानी शांतिलाल शाह अडानी ट्राइडेंट ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.

Advertisement
Advertisement