scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?

ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 1/8
हरियाणा के झज्जर में जन्मी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर भारत का नाम रोशन कर दिखाया. उनके मिस वर्ल्ड बनने के पीछे जिस कोच का हाथ है उनका नाम रीता गंगवानी हैं. जानिए उनके कोच के बारे में कई दिलचस्प बातें...
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 2/8
मानुषी को ट्रेनिंग देने वाली रीता कोच के साथ मोटिवेशनल स्पीकर, ऑथर और सोशल स्किल ट्रेनर भी हैं.
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 3/8
वह Sashes and Crowns Pageant School की डायरेक्टर हैं. बता दें कि इसी स्कूल में मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने की तैयारियों को पक्का किया है. 
Advertisement
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 4/8
रीता ने काफी लोगों को सामाजिक और प्रोफेशनल में हो रही दिक्कतों से निकलना सिखाया है. वह लोगों को उनके काम के प्रति मोटिवेट करती हैं.
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 5/8
मानुषी के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने पर उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि एक मेडिकल स्टूडेंट ने पढ़ाई के साथ अपने सपने को सच कर दिखाया.
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 6/8
मानुषी के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने पर उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि एक मेडिकल स्टूडेंट ने पढ़ाई के साथ अपने सपने को सच कर दिखाया.
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 7/8
रीता ने मानुषी को लेकर कहा है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके एक हार्ट स्पेशिऐलिस्ट डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मानुषी मानवता के लिए काम करना चाहती हैं, मिस वर्ल्ड बनने से पहले भी वह पीरियड्स के प्रति लोगों को जागरुक करती थी.
ये हैं 'मिस वर्ल्ड' की कोच, बताया- मानुषी फिल्म में आएगी या नहीं?
  • 8/8
वहीं जब कोच रीटा से सवाल पूछा गया कि क्या मानुषी फिल्मों में नजर आएंगी? तब उन्होंने जवाब दिया 'फिलहाल, मानुषी पढ़ाई पूरी करने पर फोकस कर रही हैं और हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं. अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो इस पर विचार कर सकते हैं. फिलहाल फिल्मों के लिए अभी सही समय नहीं है. बता दें, रीता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट हैं.
Advertisement
Advertisement