कौरशेवेल एयरपोर्ट,फ्रांस :
फ्रांस की ऊंची पहाड़ियों पर मौजूद ये हवाई अड्डा नेपाल के तेंजिंग एयरपोर्ट जैसा ही खतरनाक है. बॉन्ड सीरीज की मशहूर फिल्म 'टुमारो नेवर डाइज' के कुछ दृश्य यहां फिल्माए गए थे.
जिब्राल्टर एयरपोर्ट:
समतल जमीन के अभाव के चलते जिब्राल्टर एयरपोर्ट का रनवे, एक व्यस्त सड़क से होकर गुजरता है. इस सड़क को विंस्टन चर्चिल एवेन्यू के नाम से जाना जाता है. हर विमान की लैंडिंग के दौरान, ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. ये दुनिया में अपनी तरह का एक अलग और अनोखा एयरपोर्ट है.
बर्फ से ढकी पट्टी, अंटार्कटिक:
अमेरिका के अंटार्कटिक कार्यक्रम के लिए यह सबसे मुख्य हवाई पट्टी है. इसकी मजबूती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां विशालकाय बोइंग 757 भी उतर चुका है. लैंडिंग के वक्त हवाई जहाज का फिसलना सबसे ज्यादा खतरनाक है.
दो तरफों से घिरा, मेदीरा एयरपोर्ट :
पुर्तगाल प्राकृतिक रूप से ये एयरपोर्ट बेशक बेहद खूबसूरत है लेकिन बतौर पायलट यहां लैंडिंग और उड़ान भरना काफी कठिन है. एयरपोर्ट एक तरफ पहाड़ियों और दूसरी तरफ समंदर से घिरा है. यहां मुख्यतौर पर सिर्फ दो रनवे ही मौजूद हैं.
छोटा और खतरनाक, अगाती एरोड्रोम:
लक्षद्वीप अगाती एयरपोर्ट अगाती द्वीप के दक्षिण में बना हुआ है और लक्षद्वीप की ये अकेली हवाई पट्टी है. 4000 फीट लंबाई वाली ये छोटी सी हवाई पट्टी देखने में जितनी सुंदर लगे लेकिन यहां जहाज उतारना काफी खतरनाक है.
करीब से गुजरते विमान, प्रिंसेज जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट:
सैंट मार्टिन में मौजूद इस हवाई अड्डे के बेहद नज़दीक माहो बीच है. जो पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र है. नजदीक होने के कारण लैंडिंग के वक्त हवाई जहाज पर्यटकों के सिर से 10 से 20 मीटर ऊपर से गुजरता है. पर्यटक बीच से ज्यादा इस अनुभव के लिए वहां बड़ी तादाद में आते हैं.
संकरा रास्ता, उआंचो ई. यरॉसक्विन:
सबा द्वीप समूह नीदरलैंड में मौजूद ये हवाई अड्डा सिर्फ छोटे हवाई जहाजों के लिए है. समुद्र के निकट मौजूद इस एयरपोर्ट की हवाई पट्टी सिर्फ 400 मीटर लंबी है. खूबसूरती के लिहाज़ से ये दुनिया के सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है.
मौत की पट्टी, तेंजिंग हिलेरी एयरपोर्ट:
खुम्बु नेपाल में मौजूद तेंजिंग हवाई अड्डा दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक हैं. बेहद ऊंचाई पर बना ये हवाई अड्डा चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है. यहां मौजूद हवाई पट्टी बेहद छोटी है, जो गहरी खाई से पहले खत्म होती है.