मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET की परीक्षा आज है. अगर आप इस साल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो जान लें
परीक्षा केंद्र में किन चीजों को साथ ले जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
सीबीएसई ने नीट की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए ड्रेस कोड लागू किया है जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की कमीज/शर्ट पहनकर आना होगा.
जिस कमीज को उम्मीदवार पहनकर आएंगे. ध्यान रहे उसमें किसी तरह के बड़े बटन, बैज या कोई फूल न लगे हो.
उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह परीक्षा केंद्र में जूते न पहन कर आए. जूते की जगह वह स्लीपर पहनकर आ सकते हैं.
लड़कियां कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, बैज और ब्रोच पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकती है.
किसी भी तरह का खाना और पानी की बोतल भी परीक्षा केंद्र में ले जाना मना है.
किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन डिवाइस फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं लड़कियां ऊंची एड़ी यानी हाई हिल्स की सैंडिल और जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं आ सकती.
परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का स्टेशनरी आइटम पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, स्केल आदि ले जाने पर रोक लगाई गई है.
आपको बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई को आदेश देते हुए कहा है कि सिख छात्र अपने साथ ''कड़ा'' और ''कृपाण'' ले जा सकते हैं. बस शर्त है उन्हें 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.
kirpan (photo credit: getty)