scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 1/8

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर बार की तरह इस बार योग दिवस मनाएंगे. 

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 2/8

पीएम मोदी का योग पर जोर देने का तर्क ही यही है कि वो देश के हर नागरिक को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्‍वस्थ बनाना चाहते हैं.

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 3/8

हालांकि इस बार पीएम मोदी लखनऊ में योग दिवस में शामिल होंगे. इस मौके पर वे कई योगासन भी करेंगे.

 

Advertisement
PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 4/8
खबरों के अनुसार पीएम मोदी प्रतिदिन योगा करते हैं. वे योगा को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की सीढ़ी मानते हैं.
PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 5/8

प्रधानमंत्री चाहे कितने भी व्‍यस्‍त क्‍यों ना हों, वो योगा करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. वो सुबह 5 बजे उठते हैं. सबसे पहले 10 मिनट की प्रार्थना करते हैं.

 

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 6/8

फिर बगीचे में जाते हैं और एक घंटे तक योग करते हैं. अभी नहीं गुजरात के सीएम बनने के समय से ही वे इतना योग किया करते थे.

 

PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 7/8
एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें बचपन से ही योग करना सिखाया गया था. वे रोज प्राणायाम करते हैं.
PM मोदी के डेली शेड्यूल में शामिल है योग, रोज करते हैं ये आसन
  • 8/8

मोदी मानते हैं कि मन और शरीर में सामंजस्‍य बिठाना हो तो प्रतिदिन योग करना चाहिए.


Advertisement
Advertisement