scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड

'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 1/10
गरीब और असहाय लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का आज 108वां जन्मदिन है. उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था. भारत के लोग आज भी उनसे काफी प्रेम करते हैं. वहीं उन्होंने अपने विचारों से कई लोगों को प्रेरित किया. जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है. ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपने जवाब में मदर टेरेसा का नाम लिया था.


'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 2/10
साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 3/10
ये खिताब हासिल करना इतना आसान नहीं था. तमाम तरह के राउंड पार करने के बाद उन्हें सवाल-जवाब राउंड से गुजरना था. जो एक फाइनल राउंड था.
Advertisement
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 4/10
इस सवाल-जवाब राउंड में प्रियंका से एक ऐसा सवाल किया गया जिसके जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज दिला दिया.
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 5/10
प्रियंका से पूछा गया 'आप किस जीवित महिला को सबसे सफल मानती हैं और क्यों?'
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 6/10
इस सवाल पर प्रियंका ने का जवाब था 'मदर टेरेसा'.
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 7/10
उन्होंने कहा था- यूं तो दुनिया में कई लोग हैं लेकिन मैं जिनसे सबसे ज्यादा प्रभावित हूं वह मदर टेरेसा हैं. मैं उन्हें दिल से चाहती हूं. उन्होंने भारत के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने अपनी जिंदगी दूसरों की सेवा में करने में गुजार दी.
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 8/10
प्रियंका के इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया था. लेकिन आपको बता दें, उनके इस जवाब के बाद मीडिया में काफी बवाल मच गया था. क्योंकि सवाल में जीवित महिला के बारे में पूछा गया था लेकिन मदर टेरेसा का निधन 5 सितंबर 1997 में हो गया था और ये सवाल साल 2000 में किया गया था.


'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 9/10
आपको बता दें, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का मदर टेरेसा से गहरा नाता है. उन्हें साल 2017 में  'मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था.
Advertisement
'मदर टेरेसा' जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड
  • 10/10
यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाने वाली प्रियंका चोपड़ा को सोशल वर्क में अपने खास योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.


Advertisement
Advertisement