बॉलीवुड के सुल्तान के फिल्मी करियर के बारे में तो सब जानते है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ, उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बाते भी हैं जो सिर्फ खुद सलमान ही जानते है. बहुत कम लोग जानते हैं कि 27 दिसंबर 1965 में जन्में सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.
उनकी फैमिली की बात करें तो सलमान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर हैं, उनकी मां सलमा हिंदू हैं, इसलिए खुद सलमान कई बार कह चुके हैं कि वो आधे हिंदू हैं और आधे मुस्लिम. सलमान दिवाली से लेकर ईद तक हर त्योहार को मनाते है.
एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान बी ग्रेड डायरेक्टर आनंद गिरधर के पास काम मांगने गए थे तब उन्होंने अपने चपरासी को बुलाकर उन्हें बाहर निकाल दिया था. उस वक्त आनंद 'बदनाम' नाम की एक फिल्म बना रहे थे, जिसके लिए 35 साल के टीचर का किरदार निभाना था और सलमान उस रोल के लिए जबरदस्ती करने लगे.
1988 में सलमान ने अभिनय की दुनिया में अपनी पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से शुरूआत की . डायरेक्टर जेके बिहारी महिलाओं पर आधारित फिल्म बना रहे थे, जिसमें लीड रोल एक्टर फारुख शेख निभा रहे थे. जेके बिहारी फारुख के छोटे भाई के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट लेकर थक चुके थे और उन्होंने हारकर कहा कि अब जो भी टेस्ट के लिए आएगा उसे मैं इस रोल के लिए ले लूंगा. सलमान ने स्क्रीन टेस्ट दिया और वो उस रोल के लिए चुन लिए गए.
इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, हालांकि ना ही ये फिल्म चली और ना ही किसी ने इसमें सलमान को नोटिस किया. इसके बाद एक बार फिर सलमान खान का स्ट्रगलिंग पीरियड शुरु हुआ, हर दरवाजे पर दस्तक लगाते, लेकिन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल रही थी. ये वो दौर था जब जैकी, आमिर, कुमार गौरव, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे स्टार्स भी बॉलीवुड में पैर जमा रहे थे.
इसके बाद 1989 में सलमान ने 'मैंने प्यार किया' फिल्म की जिसकी वजह से इन्हें बेहतर पहचान भी मिली और साथ ही यह फिल्म कमाई के तौर पर भी सफल रही थी. आज सलमान को किसी पहचान की जरूरूत नहीं हैं. अपनी हर एक फिल्म के हिट होने से सलमान आज फिल्म इंडस्ट्री में टॉप के एक्टर है.
2007 को Salman Khan को मनोरंजन के क्षेत्र में इनके अहम योगदान को देखते हुए राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया हैं. 15 जनवरी 2008 को लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में सलमान खान की मोम की प्रतिमा लगाई गई और इस तरह वो मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले चौथे भारतीय अभिनेता बन गए.
फिलहाल सलमान खान अभी तक कुंवारे है और इनकी शादी के बारे में कयास लगाये जा रहे है कि वो रोमानियाई मॉडल यूलिया वंतूर से शादी करने वाले है.