scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 1/7

जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत, सटीक नजरिया और अनुशासन जरूरी है. देश और विदेश के कई कारोबारियों और सफल राजनेताओं ने की कार्यशैली और जीवनशैली पर नजर डालेंगे तो आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि आज वो कामयाब क्यों हैं. एक सफल दिन की शुरुआत एक सफल और नियोजित सुबह से होती है. आइये देखते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने दिन की शुरुआत कितने बजे और कैसे करते हैं.

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 2/7

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी :

31.1 बिलियन डॉलर के मालिक और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी हर सुबह 5 से 5.30 के बीच जाग जाते हैं. अपने घर एंटीलिया के सेकेंड फ्लोर पर जिम में वर्कआउट करते हैं. इसके बाद स्विमिंग और न्यूजपेपर पढ़ने के बाद आगे के काम की शुरुआत करते हैं.

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 3/7

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा :

रतन टाटा के दिन की शुरुआत मीटिंग से होती है. रतन टाटा कंपनी की पहली मीटिंग सुबह 6 बजे लेते हैं. रतन टाटा काम को जितना वक्त देते हैं, उतना ही खुद को भी समय देते हैं. वीकएंड्स पर उनकी सुबह मीटिंग से नहीं, बल्क‍ि कार ड्राइविंग से होती है. रतन टाटा को प्राइवेट जेट उड़ाना भी पसंद है.

Advertisement
मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 4/7

अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट :

अमेरिका के मशहूर निवेशक और अर्थशास्त्री वॉरेन बफेट को कौन नहीं जानता. वॉरेन अपने काम करने के तरीकों और अपने बोल्ड फैसलों के लिए काफी मशहूर हैं. वॉरेन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर जागते हैं. सुबह की शुरुआत वो न्यूजपेपर के साथ करते हैं. वॉरेन सुबह-सुबह 6 न्यूजपेपर पढ़ते हैं. हालांकि इनका कोई तय शेड्यूल नहीं है. लेकिन इनका 80% समय पढ़ने में बीतता है.

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 5/7

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग :

जकरबर्ग सुबह 6 बजे जागते हैं. जकरबर्ग के सोने की अवधि बहुत ही कम है. www.sleepypeople.com वेबसाइट के अनुसार पहले जकरबर्ग के दिन की शुरुआत नींद से ही होती थी. जी हां! क्योंकि कई बार प्रोग्रामर्स से चैट करते-करते सुबह के 6 बज जाते थे और उसके बाद वो अपनी नींद पूरी किया करते थे.

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 6/7

एप्पल के सीईओ, टीम कुक :

टीम कुक के सुबह की शुरुआत सुबह 4.30 ई-मेल के साथ होती है. वो सुबह 4.30 से अपनी कंपनी को ई-मेल भेजने लगते हैं. आधे घंटे मेल भेजने के बाद वो 5 बजे के करीब जिम पहुंच जाते हैं. जल्दी जागने वाले कुक देर रात तक भी काम में लगे रहते हैं. वो अपने ऑफिस सबसे पहले पहुंचते हैं और सबसे लास्ट में निकलते हैं. ऑफिस और जिम यानी समय और स्वास्थ्य उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

मुकेश अंबानी से मोदी तक, जानें कैसे होती है सफल लोगों के दिन की शुरुआत
  • 7/7

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :

पीएम नरेंद्र मोदी के दिन की शुरुआत प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और योग आसन से होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुस्त दिमाग और स्वस्थ शरीर के पीछे का यही राज है.

Advertisement
Advertisement