scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 1/11

अमरीश पुरी का जन्‍म 22 जून 1932 को जालंधर, पंजाब में हुआ. अमरीश पुरी ने शिमला के 'बी एम कॉलेज' से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 2/11

अपने बड़े भाई मदन पुरी का अनुसरण करते हुए फिल्मों में काम करने अमरीश मुंबई पहुंचे लेकिन पहले ही स्क्रीन टेस्ट में विफल रहे.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 3/11

फिर उन्‍होंने भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी की. बीमा कंपनी की नौकरी के साथ ही वह नाटककार सत्यदेव दुबे के लिखे नाटकों पर 'पृथ्वी थियेटर' में काम करने लगे.

 

Advertisement
पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 4/11

रंगमंचीय प्रस्तुतियों ने उन्हें टी.वी. विज्ञापनों तक पहुंचाया, जहां से वह फिल्मों में खलनायक के किरदार तक पहुंचे. लगभग 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने फिल्म 'रेशमा और शेरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद अमरीश पूरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 5/11

अमरीश पुरी का आरम्भिक जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा. अमरीश पुरी ने 1960 के दशक में रंगमंच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दुबे और गिरीश कर्नाड के लिखे नाटकों में प्रस्तुतियां दीं.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 6/11

1971 में फिल्म 'रेशमा और शेरा' से खलनायक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अमरीश पुरी इस फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी पहचान नहीं बना सके.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 7/11

मशहूर बैनर बाम्बे टॉकीज में कदम रखने के बाद उन्हें बड़े बैनर की फिल्म मिलनी शुरू हुई. इसके बाद अमरीश पुरी ने खलनायकी को ही अपना कैरियर का आधार बनाया.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 8/11

रंगमंच पर बेहतर प्रस्तुति के लिए उन्हें 1979 में संगीत नाटक अकादमी की तरफ से पुरस्कार दिया गया, जो उनके अभिनय कैरियर का पहला बड़ा पुरस्कार था.

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 9/11

अमरीश पुरी ने 'जुरैसिक पार्क' जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म के निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की मशहूर फिल्म 'इंडियाना जोंस एंड द टेंपल ऑफ डूम' में खलनायक के रूप में मां काली के भक्त का किरदार निभाया था.

 

Advertisement
पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 10/11

स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग ने कहा था, 'अमरीश पुरी मेरे पंसदीदा विलेन हैं. वो दुनिया में सबसे बेहतर थे और भविष्‍य में उन जैसा कोई नहीं होगा.'

 

पहले ऑडिशन में फेल हुए थे अमरीश पुरी, बीमा कंपनी में की थी नौकरी
  • 11/11

प्रेम पुजारी से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाले अमरीश पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फिल्मों में निशांत, मंथन, गांधी, मंडी, हीरो, कुली, मेरी जंग, नगीना, लोहा, गंगा जमुना सरस्वती, राम लखन, दाता, त्रिदेव, जादूगर, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, करण अर्जुन, और कोयला आदि हैं.

 

Advertisement
Advertisement