scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी

नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 1/9
नॉर्थ कोरिया में एक वैकेंसी निकाली जाती है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए है. जबकि इस नौकरी पर बाकी देशों में पुरुषों का वर्चस्‍व है. ये नौकरी है 'ट्रैफिक पुलिस' की. नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योनयान्ग में ट्रैफिक वुमन नीली वर्दी और काले जूतों में मार्च करती दिखाई दे जाती हैं. इनका काम होता है ट्रैफिक पर नियंत्रण रखना.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 2/9
नॉर्थ कोरिया जैसे देश की ट्रैफिक ऑफिसर बनने के लिए महिलाओं का खूबसूरत, लंबा और आकर्षक होना जरुरी है. लंबाई कम से कम 5 फिट 4 इंच और उम्र 16 से 26 साल होनी चाहिए. नॉर्थ कोरिया के प्रेजिडेंट किम जोंग उन खुद इन लंबी और खूबसूरत वुमन को इस पोस्ट के लिए चुनते हैं.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 3/9
ट्रैफिक ऑफिसर बनने के लिए हाईस्कूल पास होना जरुरी है. लड़कियां अगर केवल हाईस्कूल भी हों तो नॉर्थ कोरिया में ये नौकरी उन्हें आसानी से मिल जाएगी.
Advertisement
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 4/9
सबसे खास बात अगर महिलाओं को ये नौकरी चाहिए तो उनका कुंवारी होना बेहद आवश्यक है. अगर वो शादी कर लेंगी तो उन्हें ट्रैफिक ऑफिसर की नौकरी तुरंत छोड़नी पड़ेगी.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 5/9
महिलाए नॉर्थ कोरिया में ये नौकरी केवल 26 साल की उम्र तक ही कर सकती हैं, इसके बाद उनका रिटायरमेंट लेना तय है. हालांकि पुरुषों के लिए ऐसी कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है. यानी 26 साल की होते ही नॉर्थ कोरियन महिलाओं को अपने लिए दूसरी नौकरी की तलाश करनी पड़ती हैं.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 6/9
वैसे इन ट्रैफिक सिक्योरिटी ऑफिसर्स को लोग बहुत पसंद करते हैं, और इसीलिए उनके लिए वेबसाइट PyongyangTrafficGirls.com भी बनाई गई है, जिसमें इन महिला ऑफिसर्स की फोटोज और वीडियो मिल जाएंगी.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 7/9
वेबसाइट पर 'Pyongyang Traffic Girl Of The Month' भी बताई जाती है. वेबसाइट एक फोरम भी चलाती है जहां इन ऑफिसर्स के दीवाने उनके लिए मैसेज भेजते हैं और कविताओं के माध्यम से अपने भाव जताते हैं.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 8/9
वेबसाइट में इन ऑफिसर्स की सैलेरी और स्टेटस भी बताया जाता है. इन ट्रैफिक वुमन को बाकी लोगों से 300 ग्राम ज्यादा खाना हर रोज मिलता है, रहने के लिए घर और मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं. इन ऑफिसर्स की सैलरी करीब 3,500 नॉर्थ कोरियन वॉन यानी करीब 30 डॉलर है.
नॉर्थ कोरिया: लड़कियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की JOB, आकर्षक होना जरूरी
  • 9/9
ये ट्रैफिक सिक्योरिटी ऑफिसर्स बच्चों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं, इसलिए इन ट्रैफिक सिक्योरिटी ऑफिसर्स की डॉल्स भी बच्चों के लिए बनाई गई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement