scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों

इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 1/8
Virtual assistants फ्रीलांसर की तरह घर से काम करते हैं और अलग बिजनेस कार्यों के लिए दुनिया भर में मदद करते हैं. ईमेल बनाना और जवाब देना, व्यावसायिक डॉक्यूमेंट्स बनाना, PowerPoint presentations और Excel sheets, managing blogs जैसे काम करते हैं. Virtual assistants की दोनों भाषाओं में पकड़ होना जरूरी हैं और उन्हें MS Office, MS Power Point आना चाहिए.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 2/8
आज के दौर में web developers की कमी नहीं हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते है, जो client की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. कुछ web developers सेल्फ एम्प्लॉयड होते हैं. अगर web developer कोई 7 वेब डिजाइन प्रोजेक्ट पर सही काम करता है तो वह 32,000 रुपये से लेकर 1,60000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 3/8
ऑनलाइन क्षेत्र में Blogging कमाई का एक बेहतर ऑप्शन हैं. घर बैठे-बैठे आप अपनी पंसद के किसी भी टॉपिक जैसे बुक्स, फूड, म्यूजिक, फिल्मों पर ब्लॉग लिख सकते हैं. इससे आप घर बैठे आसानी से अच्छी कमाई कर सकेंगे. शुरुआत के पहले 6 से 12 महीनों में आप के ब्लॉग के हिसाब से आप कमा पाएंगे.
Advertisement
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 4/8
online series and short videos दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके पीछे होते है अच्छे स्क्रिप्ट राइटर. एक Script Writer बनने के लिए आप के पास अच्छी समझ, टाइमिंग और भाषा पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. अगर आप की राइटिंग स्क‍िल्स आप को किसी भी क्षेत्र में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दे रही हैं तो ये आप के लिए फायेमंद हो सकता है.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 5/8
web developers के साथ आजकल फ्रीलान्स लेखकों की भी डिमांड हैं. मीडिया और बड़ी कंपनियों में Freelance Writer की भारी संख्या में मांग है, जो कंपनी के लिए कंटेंट ला सकें. अगर आपके लिखे हुए कंटेंट कंपनी की ग्रोथ को बढ़ाते हैं तो यह वास्तव में आप के लिए अच्छा हैं. शुरुआत में आप 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं. आपके कंटेंट के हिसाब से 1,00,000 रुपये प्रति माह के बीच भी आप कमा सकते हैं.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 6/8
Data Entry सबसे आसान चीजों में से एक है, जिससे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. डेटा एंट्री के लिए आप की टाइपिंग स्पीड बेहतर होनी जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर नॉलेज और इंटरनेट कनेक्शन का होना तो आवश्यक है. बिना इसके आप डेटा एंट्री के बारे में भूल जाएं. Data Entry आप अपने घर के काम के हिसाब से कर सकते हैं.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 7/8
प्रमोशन और आलोचनाओं के लिए मशहूर सोशल मीडिया आज एक बड़ा मीडियम है. सेलेब्स से लेकर मंत्री तक हर कोई सोशल मीडिया पर लोगों को साथ जुड़े हुए हैं. अब ये खुद तो सभी के सवालों के जवाब दे नहीं सकते इसलिए ये Social Media Manager को हायर करते हैं जो इनके हर ट्वीट्स, अपडेट्स की खबर रखने के साथ उनके जवाब भेजते हैं. अगप आप भी Social Media फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अलग प्लेटफार्मों पर एक्टिव हैं , तो आप इसे भी अपना सकते हैं.
इन कामों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
  • 8/8
Translators को अंग्रेजी के साथ कम से कम 3 से 4 भाषाओं में पकड़ होनी चाहिए. अगर आप हिंदी और इंग्लिश या फिर तमिल और इंग्लिश में अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप के पास भारतीय और वेस्टर्न बिजनेस में जॉब करने का अच्छा चांस है.
Advertisement
Advertisement