श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन (S
Venkataraghavan)
एस. वेंकटराघवन ने 2 वर्ल्ड कप में कप्तान की भूमिका
निभाई थी. उन्हें एक अंपायर के रूप में अधिक जाना
जाता है. उन्होंने 1970 के दशक में भारत का
प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन
किया था. बता दें, उन्होंने चेन्नई में कॉलेज ऑफ़
इंजीनियरिंग, गिंडी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.