दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में शुमार वेनिस धीरे-धीरे पानी में समाता रहा है. यहां कुछ इलाकों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में से एक मंजिल तक डूब गई है. पीढ़ियों से यहां रह रहे लोगों के सामने उनका प्यारा शहर, उनका घर सब डूबने को तैयार है. आइए जानें, यूरोप का दिल कहा जाने वाला वेनिस आखिर क्यों डूब रहा है. इन ताजा तस्वीरों में देखें हाल.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉडर्न सैटलाइट्स की मदद से वैज्ञानिक
धरती पर हो रहे छोटे-छोटे बदलावों पर नजर रख रहे हैं. यही वजह है कि
उन्होंने इटली के शहर वेनिस के बारे में आज से करीब तीन-चार साल पहले ही ये
चिंताजनक खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि हर साल यह शहर कुदरती रूप से ही
0.8 से लेकर 1 मिलीमीटर तक डूब रहा है.
वैज्ञानिकों ने इसके लिए
प्रकृति को ही नहीं बल्कि इंसानी गतिविधियों को भी जिम्मेदार बताया.
रिसर्चरों का कहना है कि इस बदलाव से वेनिस के डूबने का खतरा बढ़ता जा रहा
है. साथ ही हर साल यहां के लोगों के सामने बाढ़ और तबाही का खतरा भी होता
है.
इंडिपिडेंट न्यूजपेपर में 2017 में छपी ग्लोबल वार्मिंग
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि अगर यूरोप में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम
नहीं किया गया तो एक सदी के भीतर वेनिस पानी के भीतर चला जाएगा.
अखबार
में छपे शोध के अनुसार ये प्राचीन और प्रतिष्ठित शहर बाढ़ में डूब जाएगा
क्योंकि भूमध्य सागर में जलस्तर 2100 से पहले 140 सेमी तक बढ़ने का अनुमान है.
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के कारण समुद्र के स्तर में वृद्धि हुई है जिसके
कारण उत्तर एड्रियाटिक और इटली के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में 176 मील
लंबे समुद्र तट को निगलने की भविष्यवाणी की गई है.
अभी भी साल में
चार बार हाई टाइड के कारण शहर में बाढ़ आ जाती है. लेकिन सैटेलाइट डेटा में
पता लगा है कि वेनिस लगातार डूबता जा रहा है. इसके कारणों के बारे में बात
की जाए तो वैज्ञानिक एक वजह ये भी बताते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना
है कि जिन सेडिमेंट्स पर यह शहर बना है, उनके घिसाव के कारण भी ऐसा होने की
संभावना है. सिर्फ यही नहीं इसके साथ इंसान की ओर से किए जा रहे बिल्डिंग
रेस्टोरेशन के काम का भी नेगेटिव असर पड़ रहा है.
फिलहाल अब
2019 तक पहुंचते वेनिस के हाल काफी बिगड़ चुके हैं. इस पर सैटेलाइट से
लगातार नजर रखी जा रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के एक
शीर्ष हेरिटेज ग्रुप इटालिया नोस्त्रा (हमारी इटली) ने संयुक्त राष्ट्र से
अपील की है कि वह वेनिस शहर को ऐसे शहरों की सूची में डाल दे, जिन पर खत्म
होने का खतरा है.
इटालिया नोस्त्रा ने कहा है कि वेनिस में आने
वाले पर्यटकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ी है. हर तरफ चाहे वो जमीन हो या
समुद्र हर तरफ से भारी संख्या में पर्यटक शहर को डूबाने में मदद कर रहे
हैं. इसके पीछे ग्लोबल वार्मिंग भी बड़ी वजह बताई जा रही है.
रिपोर्ट
में बड़े-बड़े जहाजों को भी इस मुसीबत के लिए जिम्मेदार बताया गया है.
ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये बड़े-बड़े जहाज शहर की इमारतों की
बुनियाद तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
लंदन के एक अखबार में छपी एक रिसर्च के मुताबिक समुद्र के स्तर में पिछले सहशताब्दी से सिर्फ 32 सेमी की वृद्धि हुई. सिर्फ वेनिस ही नहीं इटली में 33 इलाके अनुमानित वृद्धि से खतरे में हैं.