scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है मार्क जकरबर्ग की लाइफ

कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 1/10
आज ही के दिन मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक की नींव डाली थी. ऐसी  सोशल साइट जो आज पूरी दुनिया में युवाओं के बीच पहचान बन गई है. फेसबुक के संस्थापक की जिंदगी ने भी इस सोशल साइट की सफलता के साथ पूरी तरह बदल गई है. अपने ही सीनियर साथियों द्वारा आरोप लगाने पर उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा था. फिर कैसे प्यार निभाते हुए उन्होंने कामयाबी पाई. आज वो ए‍क अच्छे पिता और पति की भूमिका में भी हिट हैं. जानिए मार्क जकरबर्ग के बारे में सबकुछ.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 2/10
मार्क जकरबर्ग का जन्म 1984 को न्यूयॉर्क में हुआ. उनकी शुरुआती शिक्षा न्यूयॉर्क में हुई. अपने स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. उनका पढ़ाई में बहुत मन लगता था.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 3/10
 12 साल की उम्र से ही उन्हें कंप्यूटर से लगाव था. उनका लगाव प्रोग्रामिंग डिवेलपमेंट की ओर तब ज्यादा बढ़ा, जब उनके पिता ने उन्हें C++ नाम की एक किताब तोहफे में दी. इसके बाद जकरबर्ग ने एक ऐसा बेसिक मैसेजिंग प्रोग्राम जकनेट बनाया था जिसका इस्‍तेमाल उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में करते थे. इस प्रोग्राम के जरिए उनकी रिसेप्शनिस्ट उन्हें इन्फॉर्म करती थी.
Advertisement
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 4/10
फेसबुक से पहले उन्होंने फेसेसमास नाम से एक वेबसाइट बनाई थी. इस साइट में दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है. इस वेबसाइट से स्कूल में काफी विवाद हो गया. स्टूडेंट्स का मानना था कि इस तरह फोटो अपलोड करना उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करने के बराबर है. लेकिन मार्क ने हिम्मत नहीं हारी और फेसेसमास के यूजर्स की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंच गई.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 5/10
 2004 में जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बना सकें और फोटो अपलोड कर सकें. इसके बाद जकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 6/10
फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक  फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए. कॉलेज के दिनों में ही फेसबुक को बहुत ख्याति मिलने लगी थी. हो भी क्यों न, मार्क ने कॉलेज की पढ़ाई में मन न लगाकर पूरा ध्यान प्रोग्रामिंग में जो लगाया था.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 7/10
फेसबुक साइट बनाए हुए कुछ ही दिन हुए थे कि जकरबर्ग परेशानी में पड़ गए. उनके तीन सीनियर साथियों ने बड़े आरोप लगाए. इन आरोपों में उन्होंने कहा कि जकरबर्ग ने उन्हे धोखे में रखकर उनसे अपनी निजी साइट के लिए कोडिंग करवाई.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 8/10
लेकिन, जकरबर्ग ने हार नहीं मानी और कॉलेज छोड़कर फेसबुक को ही पूरा समय देने लगे, जिससे फेसबुक बहुत जल्द सफल हो गया. कामयाबी के इस सफर में मार्क ने 2012 में हार्वर्ड में ही पढ़ने वाली चीन की प्रीसिला चेन से लंबे अफेयर के बाद शादी कर ली.
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 9/10
प्रिसिला और मार्क अब दो बेटियों के माता पिता हैं. मार्क को टाइम मैग्जीन ने 2010 में पर्सन ऑफ द ईयर और फोर्ब्स ने उन्‍हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट में 35वीं रैंक दी थी. इतनी कामयाबी के बावजूद मार्क आज भी फेसबुक से सिर्फ एक डॉलर सैलरी ही लेते हैं.
Advertisement
कॉलेज छोड़ा, क्लासमेट से प्यार, ऐसी है FB के फाउंडर जकरबर्ग की लाइफ
  • 10/10
2013 में फेसबुक ने फॉर्च्यून की लिस्ट में जगह बनाई और जकरबर्ग इस लिस्ट में 28 साल के सबसे कम उम्र के सीईओ थे. 2010 में अमेरिका में मार्क जकरबर्ग की लाइफ पर आधारित फिल्म 'द सोशल नेटवर्क' भी रिलीज हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement