न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनकी 22 पत्नियां थीं. आपको बता दें, इनमें से 7 बेटे इब्न सऊद के आंखों के तारे थे, क्योंकि ये उनकी प्रिय रानी हुसा सुदायरी से हुए थे. इन सातों को सऊदी अरब में 'sudairi seven' का नाम दिया गया है.
(फोटो: सऊदी अरब के मौजूदा किंग सलमान)