ये कहानी ऐसी लड़की की है, जिनके पिताजी ने उससे कहा था, अगर वह यूपीएससी की परीक्षा में फेल हो जाती है तो उसकी शादी करवा दी जाएगी. लड़की ने पिता की ये शर्त मानी और फिर जमकर परीक्षा की तैयारी की.
बता दें, इस लड़की का नाम निधि सिवाच है. उन्होंने यूपीएससी 2018 परीक्षा में 83 रैंक हासिल की थी. निधि को उनके घरवालों ने परीक्षा के लिए कम ही समय दिया था. जिसमें फेल होते ही उनकी शादी कराने के लिए बोल दिया गया था. लेकिन निधि ने वो कर दिखाया जिसके बारे में उसके परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था.