scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर

जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 1/15
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. पिछले दो दशक से केंद्र की राजनीति का ये बड़ा चेहरा चिरनिद्रा में चला गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के निधन को अपने एक मित्र का जाना बताया है.

जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 2/15
आपको बता दें, मोदी और जेटली की दोस्ती की नींव तभी पड़ गई थी जब मोदी मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा में उनके साथ श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने निकले थे. सिर्फ मोदी ही नहीं बल्कि आज के दौर के तमाम ऐसे दिग्गज राजनेता हैं जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत जेटली के साथ ही की.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 3/15
अरुण जेटली सन 1974 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रहे थे. यह वह दौर था, जब देश की सियासत करवट ले रही थी.


(तस्वीर 1974 की है जब अरुण जेटली DUSU के अध्यक्ष थे)




Advertisement
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 4/15
राजनीतिक गलियारों में बदलाव की आहट सुनाई दे रही थी. इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन हो रहे थे. उसी समय राजनीतिक फलक पर जेटली का अभ्युदय हुआ.

जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 5/15
इसी दौर में निकले कुछ और छात्र नेता भी सियासत में आए और राष्ट्रीय राजनीति में छा गए. उस दौर की छात्र राजनीति से निकलकर छा जाने वाले प्रमुख नेताओं में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोहन प्रकाश, शरद यादव, प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, सत्यपाल मलिक शामिल हैं.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 6/15
लालू प्रसाद यादव सन 1973 में पटना कॉलेज के छात्र रहते हुए छात्र संघ अध्यक्ष रहे. इससे पहले 1970 में भी वह महासचिव निर्वाचित हुए थे.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 7/15
 नीतीश कुमार भी उसी दौर में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. हालांकि वह छात्र संघ के पदाधिकारी नहीं रहे, लेकिन 1974-75 में ही तत्कालीन इंदिरा सरकार के खिलाफ बिहार और गुजरात में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों में सक्रिय रहे.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 8/15
नीतीश ने भी लालू प्रसाद यादव के साथ ही जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 9/15
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री व एनडीए-1 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संयोजक रहे शरद यादव भी उसी दौर की छात्र राजनीति की उपज हैं.
Advertisement
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 10/15
शरद यादव सन 1971 में जबलपुर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे.

जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 11/15
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और वर्षों तक महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रहे मोहन प्रकाश जेटली के समय (1974) में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे थे.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 12/15
आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में शामिल रहे प्रोफेसर आनंद कुमार सन 1974 में ही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे थे. कुमार ने माकपा के दिग्गज प्रकाश करात को मात दी थी. इससे पहले भी आनंद कुमार बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके थे.


जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 13/15
पूर्व सांसद आरिफ मोहम्मद खान का नाम भी इसी फेहरिश्त में शामिल है. वह 1972-73 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष थे, वहीं वामपंथी दिग्गज प्रकाश करात सन 1978-78 में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 14/15
जम्मू कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल मलिक सन 1968 में मेरठ कॉलेज के पहले अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. 1966-67 में ही एएमयू के पहले छात्र संघ अध्यक्ष रहे मोहम्मद अदीब राज्यसभा सांसद रहे.
जेटली के साथ ही 70 के दशक के छात्रनेता थे राजनीति के ये धुरंधर
  • 15/15
रामविलास पासवान 1969 में पहली बार विधायक चुने जा चुके थे. बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने 1965 के घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement