कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे दो स्टूडेंट्स सर्जि ब्रिन और लैरी पेज ने एक कार गैराज से गूगल की शुरुआत की थी, जिसमें आज पूरी दुनिया समाई है. गूगल आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई दुनिया के टॉप CEO में शुमार हैं. एक इंटरनेट सर्च मशीन के तौर पर गूगल शुरू किया गया था. इसके बाद ई-मेल, फोटो, वीडियो और गूगल मैप की शुरुआत हुई. आज गूगल ऐसी ऑलराउंडर कंपनी है, जो आम जिंदगी की जरूरत बन गई है. जानिए- गूगल के बनने की पूरी कहानी.
फोटो: सर्गेई बिन, लैरी पेज और सुंदर पिचाई
Image: Reuters