scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी

कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 1/9
भारतीय नौसेना सेना का सामुद्रिक अंग है. नौ सेना अपने गौरवशाली इतिहास के साथ न केवल भारतीय सामुद्रिक सीमाओं बल्कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षा कर रही है. देश के नौजवान कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के बाद नौसेना में भर्ती होते हैं और उन्हें इस सेवा के लिए सरकार की ओर से काफी सुविधाएं दी जाती है. जानिए- नेवी में कैसे अफसर बन सकते हैं और नेवल अफसर को क्या सुविधाएं दी जाती हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)
Image Credit: Reuters
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 2/9
अगर आप भारतीय नौसेना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जान लें कि इसमें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से भर्ती की जाती है. इसमें सीधी भर्ती स्थायी कमीशन/शॉर्ट सर्विस कमीशन, विश्वविधालय भर्ती योजना (यू इ एस) और सीधे रिक्रूटमेंट के माध्यम से की जाती है. एनडीए/एनए कैडेट भर्ती और स्थायी कमीशन के लिए चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा से होता है. उसमें पास होने के बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की तरफ से  इंटरव्यू  लिया जाता है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 3/9
इतनी मिलती है सैलरी
नेवी में एयर क्रू को 13500 से 21000 रुपये, सबमरीन में कार्यरत नौसैनिक 13500 से 1000 रुपये, शिप ड्राइवर और क्लियरेंस ड्राइवर को 600 - 1200 रुपये, पोत पर सेवारात (केवल पोत चालन) सभी अफसर को 6300 / 7800 को बेसिक ग्रेड पे स्केल दी जाती है. समय-समय पर इसमें वृद्धि‍ होती है. वहीं अधिकारियों को उनकी रैंक के आधार पर सैलरी और ग्रेड पे मिलती है.
Advertisement
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 4/9
अधिकारी और नौसेनिक दोनों को ही इस नौकरी में मुफ्त आवास की सुविधा मिलती है. कई आवासीय क्षेत्रों में बाजार, ए टी एम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, जिम्नेजियम आदि की भी सुविधा है. नौसैनिकों को कहीं भी तैनाती के दौरान रहने की मुफ्त सुविधा मिलती है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 5/9
अगर छुट्टियों की बात करें तो नैवी में अफसरों को 60 दिनों की सलाना और 20 दिनों की आकस्मिक छुट्टियां मिलने का प्रावधान है. वहीं नौसेनिक को 60 दिनों की सलाना और 30 दिनों की आकस्मिक छुट्टी का लाभ मिलता है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 6/9
यात्रा का भी मौका
नौसेना अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य साल में एक बार छुट्टी पर मुफ्त रेल या हवाई यात्रा कर सकते हैं. नौसेनिक और उनके परिवार के सदस्य वर्ष में एक बार छुट्टी में फ्री रेल यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य अवसरों पर भी रेल/हवाई रेल यात्रा का मौका दिया जाता है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 7/9
मिलता है वर्दी का भर्ता
नौसेना अपने अधिकारियों को समय-समय पर अपनी वर्दी सिलवाने का भत्ता देती है. सभी नौसैनिक मुफ्त वस्त्रादि के पात्र हैं. सभी अधिकारियों और नौसेनिकों को हर माह उनकी वर्दी के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस भत्ता भी दिया जाता है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 8/9
भारतीय नौसेना में प्रत्येक अधिकारी और नौसेनिक के साथ-साथ उनके परिवारों को भी अंतराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती है.
कितना मुश्किल है नेवी में अफसर बनना, जानें आगे की राह कैसी
  • 9/9
नौसेना हाउसिंग स्कीम के तहत करीब सभी बड़े शहरों में नौसेना की विशेष हाउसिंग स्कीम है. सभी अफसरों और नौसेनिकों को अपनी इच्छा के स्टेशन में आधुनिक और शानदार अपार्टमेंट प्राप्त करने का अवसर इसी स्कीम के तहत मिलता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement