उनका व्हाट्सएप ग्रुप समय के साथ बढ़ता गया और जल्द ही वह एक दिन में लगभग 200 ऑर्डर और बल्क ऑर्डर मिलने लगे. उनके ज्यादातर ग्राहक आईटी सेक्टर, बीपीओ और अस्पतालों से आते हैं. 15 लोगों की उनकी टीम है जो 22 तरह के सलाद बेच रही है.
फोटो: कुछ इस तरह सलाद तैयार कराती हैं मेघा
(सभी फोटो Facebook से हैं)