scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी

ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 1/9
हैदराबाद में दिशा के गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया. इसी बीच पुलिस कमिश्नर सज्जनार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें एनकाउंटर मैन के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें सैल्यूट किया जा रहा है साथ ही उन पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. खासकर महिलाएं उन्हें थैंक्यू कहते हुए सैल्यूट कर रही हैं. आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएस सज्जना और क्यों उन्हें एनकाउंटरमैन कहा जाता है.
ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 2/9
दिशा गैंगरेप के चारों आरोपियों ने हैदराबाद के NH-44 पर घटना के रिक्रिएशन के दौरान पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और उनका एनकाउंटर हो गया. इस दौरान कमान साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सी. सज्जनार के हाथ में थी.

ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 3/9
वह 1996 बैच के एक आईपीएस ऑफिसर हैं. जिन्हें एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है. वर्तमान में वह साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर है. डेढ़ साल पहले उन्हें पूर्व कमिश्नर संदीप Shindliya की जगह पर नियुक्त किया था.

Advertisement
ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 4/9
वह एनकाउंटर मैन के नाम से जाने जाते हैं, इसके लिए वह काफी बार चर्चा में आ चुके हैं. 11 साल पहले तेलंगाना के वारंगल कॉलेज में पढ़ने वाली इंजीनियरिंग की 2 छात्राओं पर एसिड हमला हुआ था. अगर देखा जाए तो उस वक्त भी हालात में काफी समानताएं थीं. वो भी महिला हिंसा का मामला था, उस केस में भी सीन रीक्रिएशन के दौरान पुलिस एनकाउंटर में तीनों आरोपियों को ढेर कर दिया गया था. उस समय भी पुलिस की कमान उनके हाथ में थी. ये मामला 2008 का था.

ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 5/9
कमिश्नर वी. जे. सज्जनार के पैनी नजरों से कोई भी गुनहगार नहीं बच पाया है. कई माओवादियों के एनकाउंटर में वह शामिल रहे हैं.
ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 6/9
उन्होंने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (SIB), डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)  के रूप में काम किया है. वहीं लगभग डेढ़ साल पहले उनकी नियुक्ति कमिश्नर ऑफ पुलिस के कमिश्नर (CP) रूप में हुई है.कुछ लोग एनकाउंटर पर सवाल भी उठा रहे हैं.


ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 7/9
क्या था मामला

27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के चार लोगों ने मिलकर हैवानियत की सारी हदें पार कर जिंदा जला दिया था. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. जिसके बाद लगातार मांग की जा रही थी कि दोषियों को जल्द से जल्द पर फांसी पर लटकाया जाए.
ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 8/9
वहीं हैदराबाद पुलिस एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने ले आरोपियों को ले गई थी, जहां पर चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर दिया था. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया.
ये हैं हैदराबाद के IPS सज्जनार, जिन पर उठे सवाल भी, मिले सैल्यूट भी
  • 9/9
आपको बता दें, सज्जनार ने कई प्रमुख पदों पर काम किया है. वर्तमान में वह तेलंगना पुलिस में कार्यरत हैं. जब वह एसआईबी का नेतृत्व कर रहे थे, तब वह माओवादियों की गिरफ्तारी और शीर्ष नक्सली नेताओं के एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.

उन्होंने नक्सली नईमुद्दीन उर्फ ​​नईम के एनकाउंटर में भी अहम भूमिका निभाई थी. हैदराबाद के बाहरी इलाके में नईम का एनकाउंटर हुआ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement