इसके अलावा स्वरा ने संदेश दिया था कि कुछ लोग आपका साथ देंगे उन्हें गले से लगाकर रखो, कुछ लोग जो आपकी निंदा करेंगे उन्हें भाड़ में जाने देंगे. इसलिए तीसरी बार मेंस रिलैक्स मूड में दिया और मेरा हो गया. फिर तीसरी बार सोचा कि अंग्रेजी सीखूं. फिर लगा कि कहीं मैं फेक न लगूं. फिर मैंने अपने आप अंग्रेजी के अखबारों से अंग्रेजी सीखी और तीसरी बार में मेरी ऑल इंडिया 69 रैंक हासिल की.
फोटो: अभिषेक शर्मा
Image Credit: सभी फोटो facebook से हैं.