scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका

बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 1/8
बांग्लादेश बॉर्डर में अपनी तैनाती के दौरान इस बीएसएफ जवान ने तैयारी करके यूपीएससी के 19वीं रैंक हासिल की थी. 2019 में आए रिजल्ट ने उनके पूरे शहर को ही चौंका दिया था. आइए यहां जानें, लुधियाना के दोराहा शहर के रहने वाले वाले हरपी‍त सिंह के बारे में, किस तरह बॉर्डर में तैनाती के दौरान तैयारी करके कैसे यूपीएससी में बनाया खास मुकाम.
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 2/8
हरप्रीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने पांचवें अटेंप्ट में ये परीक्षा पास की. किस्मत ने पहली बार में उन्हें प्रीलिम्स में पास करा दिया लेकिन, वो मेन्स में अटक गए. फिर बाकी तीन बार वो इंटरव्यू तक पहुंचकर बाहर हो गए. फिर साल 2017 में उन्होंने 454 रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन ट्रेड सर्विस ज्वाइन की. फिर साल 2018 में उन्होंने एक बार फिर सिविल सर्विस का एग्जाम दिया जिसका रिजल्ट साल 2019 में आया इसमें वो 19वीं रैंक पा चुके थे.
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 3/8
आईएएस की कोचिंग के साथ ही बने असिस्टेंट कमाडेंट
हरमीत ने बताया कि जब वो कोचिंग के लिए गए तो पहली ही बार में उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा क्वालीफाई कर ली. यहीं से उन्हें बीएसफ में पोस्टिंग मिल गई. उन्होंने यहां से बीएसएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट वेस्ट बंगाल स्थित बांग्लादेश बॉर्डर में ज्वाइन कर लिया. अब पढ़ाई के लिए उन्होंने एक खास तरीका चुना था. ये तैयारी का तरीका उनका अपना इजाद किया हुआ है.
Advertisement
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 4/8
हरमीत बताते हैं कि कॉलेज खत्म होने के बाद उन्हें आईबीएम कंपनी में नौकरी मिल गई थी. थोड़े ही दिन में उनका इस नौकरी से जी ऊब गया था.  उन्हें इस नौकरी में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था. यहीं से उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट आया था और वो यूपीएससी की तैयारी के लिए मन में ठान चुके थे. वो इसी साल तैयारी में जुट गए.
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 5/8
इन हालात में की तैयारी
बीएसफ में एक दौर था जब उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना था. ये ट्रेनिंग काफी मुश्किल होती है. ऐसे में उन्हें तैयारी का बहुत वक्त नहीं मिला. फिर उनकी सीधी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर हो गई. अब यहां वो खाली वक्त में सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए.  लेकिन इतने कम वक्त में उनकी तैयारी का अलग तरीका ही उनके सबसे ज्यादा काम आया.
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 6/8
वो बताते हैं कि मैंने नौकरी के साथ बार-बार एग्जाम दिए हैं. इस दौरान मेरा ट्रेड सर्विस में सिलेक्शन हो गया था. उन्होंने कहा कि मेरी तैयारी में सबसे ज्यादा काम आए मेरे अपने बनाए नोट्स.
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 7/8
वो बताते हैं कि मैंने नौकरी के साथ बार-बार एग्जाम दिए हैं. इस दौरान मेरा ट्रेड सर्विस में सिलेक्शन हो गया था. उन्होंने कहा कि मेरी तैयारी में सबसे ज्यादा काम आए मेरे अपने बनाए नोट्स.

(सभी फोटो: फेसबुक)
बॉर्डर पर तैनात BSF जवान बना IAS, ये था तैयारी का तरीका
  • 8/8
वो कहते हैं कि अगर कोई भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है तो उसे अपने नोट्स बनाने में सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इससे यूपीएससी के साथ साथ कई दूसरे एग्जाम भी क्लीयर हो जाते हैं. साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी आसान हो जाती है.
Advertisement
Advertisement