इंटरव्यू लेने वाले मेंबर ने पूछा कि आप JNU के छात्र रहे हैं और JNU हाल फिलहाल में कुछ अच्छी वजह से खबरों में नहीं रहा. JNU को लेकर जो देशभर में छवि बनी है या बनाई गई है. आप इससे कितना सहमत है. क्या JNU में वाकई सबकुछ वैसा होता है जैसा अखबारों और टीवी चैनलों पर दिखाई देता है?
इस पर विकास ने जवाब दिया. मीडिया में JNU की जो प्रचलित छवि है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं.
फोटो- दृष्टि IAS