कोमल को लोगों ने उन्हें अपने पति से तलाक लेकर दोबारा शादी करने की सलाह दी. लेकिन कोमल ने तय कर लिया था कि अब उन्हें अपना करियर बनाना है. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने की ठान ली. इस दौरान कोमल को 5000 रुपये की टीचर की नौकरी मिली. अपने माता-पिता और ससुराल से दूर, कोमल एक ऐसे गांव में जाकर रहने लगी थीं जहां, न तो इंटरनेट था और न ही मैग्जीन और न अंग्रेजी अखबार. लेकिन फिर भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी.
यूपीएससी की तैयारी के दौरान भी कोमल ने एक भी छुट्टी नहीं थी. मेंस परीक्षा के दौरान कोमल मुंबई परीक्षा देने जातीं. रातभर ट्रेन में बैठकर मुंबई जाती और रविवार शाम को गांव वापस आती . फिर सोमवार से स्कूल जाती. इंटरव्यू के दौरान उन्हें दिल्ली आना था. तब भी उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली थी. आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरेणा है.
(सभी तस्वीरें फेसबुक ले ली गई है)