scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 1/13
एक स्त्री का जीवन जिंदगी भर अपने पति के इर्द- गिर्द तो नहीं  घूम सकता. उसका भी हक है अपने सपने पूरे करने का. ऐसा कहना है कोमल गणात्रा का, जिन्होंने अपने दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की है. उनके लिए ये परीक्षा पास करना आसान नहीं था, कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद कोमल IAS बनी है. आइए जानते हैं उनकी कहानी.


शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 2/13
कोमल गणात्रा की शादी 26 साल की उम्र में हुई थी. शादी के बाद एक लड़की जो सपने देखती हैं कोमल ने वैसे ही सपने अपने लिए देखे थे, लेकिन जरूरी नहीं हर सपना पूरा हो. शादी के दो हफ्ते बाद  पति उन्हें छोड़कर चला गया.
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 3/13
नई नवेली दुल्हन बनी कोमल के पति  ने उन्हें न्यूजीलैंड के लिए छोड़ दिया था. जिसके बाद वह कभी वापस नहीं आए. बता दें, उनकी शादी एक NRI से हुई थी.  पति के छोड़कर चले जाने पर कोई भी इंसान टूट जाता है,  लेकिन कोमल ने हिम्मत नहीं हारी. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
Advertisement
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 4/13
कोमल ने एक इंटरव्यू में कहा ' हम सोचते हैं कि शादी हमें परिपूर्ण बनाती है'. मैं भी ऐसा ही सोचती थी, जब तक मेरी शादी नहीं हुई थी. पति के छोड़कर चले जाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि जीवन में एक लड़की के लिए शादी ही सबकुछ नहीं है. उसका जीवन इससे भी आगे हैं.

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 5/13
कोमल ने यूपीएससी की तैयारी करने के बारे में सोचा. वो जान चुकी थी एक लड़की के लिए करियर सबसे ज्यादा जरूरी है.
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 6/13
कोमल ने पूरी शिद्दत से परीक्षा की तैयारी की और सफल रही. वर्तमान में वह रक्षा मंत्रलालय में एडमिनिस्‍ट्रेट‍िव ऑफिसर की हैसियत से काम कर रही हैं. 
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 7/13
कोमल की पढ़ाई गुजराती मीडियम में हुई है. जिस साल उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी उसी साल वह गुजराती लिटरेचर की टॉपर थी. उन्होंने बताया शुरू से ही मेरे पापा ने हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया है. जब मैं छोटी थी, तभी से पिता कहते थे कि तुम बड़ी होकर IAS बनना,  लेकिन उस समय मैं नासमझ थी. यूपीएससी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 8/13
कोमल ने बताया मेरे पिता ने हमेशा मुझे हिम्मत दी है. उन्होंने मुझे समझाया तुम श्रेष्ठ हो.  उन्होंने ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.  जिसके बाद उन्होंने  तीन भाषाओं में अलग- अलग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 9/13
शादी से पहले कोमल ने 1000 की सैलरी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह स्कूल में पढ़ाने जाती थी. उन्होंने गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) का मेंस भी क्लियर कर लिया था. ऐसे में मेरी शादी एक NRI से हुई. लेकिन उस समय मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं GPSC का इंटरव्यू दूं.  क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड रहना था. मैंने हालात के साथ समझौते किए और पति की बात मान ली.
Advertisement
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 10/13
मेरा मन इंटरव्यू देने का था, लेकिन नहीं दिया. क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी. ऐसे में उनकी बात मान ली. कोमल ने बताया 'मैं ये नहीं जानती थी कि जिससे मैं प्यार करती हूं, वो मुझे छोड़ कर चला जाएगा, वो भी शादी के 15 दिन बाद'.

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 11/13
जब मेरे एक्स- पति न्यूजीलैंड गए तो वहां से उन्होंने मुझे कोई कॉल नहीं किया.  जब मुझे मालूम चला कि वो जा चुके हैं तो मैंने सोचा कि मैं उनके पीछे न्यूजीलैंड जाऊंगी और उन्हें वापस लेकर आऊंगी. क्योंकि उस वक्त मेरी दुनिया रुक सी गई थी. मेरी जिंदगी का वो इतना बड़ा झटका था जिसे समझाया नहीं जा सकता. 
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 12/13
कुछ समय बाद मुझे महसूस हुआ कि किसी भी इंसान को जबरदस्ती अपने जीवन में नहीं लाया जा सकता. साथ ही किसी ही इंसान के पीछे भागना जिंदगी  का मकसद नहीं हो सकता है.  जिसके मुझे अपने जीवन का लक्ष्य साफ - साफ दिखाई देने लगा.

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा, फिर ऐसे IAS बन गई ये लड़की
  • 13/13
कोमल को लोगों ने उन्‍हें अपने पति से तलाक लेकर दोबारा शादी करने की सलाह दी. लेकिन कोमल ने तय कर लिया था कि अब उन्‍हें अपना करियर बनाना है. उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी करने की ठान ली. इस दौरान कोमल को 5000 रुपये की टीचर की नौकरी मिली. अपने माता-पिता और ससुराल से दूर, कोमल एक ऐसे गांव में जाकर रहने लगी थीं जहां, न तो इंटरनेट था और न ही मैग्‍जीन और न अंग्रेजी अखबार. लेकिन फिर भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी.

यूपीएससी की तैयारी के दौरान भी कोमल ने एक भी छुट्टी नहीं  थी. मेंस परीक्षा के दौरान कोमल मुंबई परीक्षा देने जातीं. रातभर ट्रेन में बैठकर मुंबई जाती और रविवार शाम‍ को गांव वापस आती . फ‍िर सोमवार से स्‍कूल जाती.  इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍हें दिल्‍ली आना था. तब भी उन्‍होंने एक भी छुट्टी नहीं ली थी. आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरेणा है.


(सभी तस्वीरें फेसबुक ले ली गई है)
Advertisement
Advertisement