scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS

'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 1/8
UPSC इंटरव्यू में उम्मीदवार की सोच और उसकी समझ परखने के लिए कई बार एकदम अलग तरह के सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसा ही एक सवाल कि जीरो से आप क्या समझते हैं? 2007 बैच के आईएएस से पूछा गया था. तब वो IAS उम्मीदवार के तौर पर इंटरव्यू फेस कर रहे थे. जिसका जवाब देकर उन्होंने आईएएस की रैंक पाई थी. उन्होंने अपना ये अनुभव साझा भी किया है. आइए जानें- क्या था वो जवाब.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 2/8
मूल रूप से मसूरी के रहने वाले दीपक रावत हरिद्वार के डीएम रह चुके हैं. इससे पहले दीपक रावत नैनीताल के डीएम थे और उससे पहले दीपक रावत कुमाऊ मंडल विकास निगम के एमडी थे. उनकी छवि एक तेजतर्रार अफसर की है.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 3/8
दीपक अपने एक स्पीच में बता चुके हैं कि हमेशा क्लास में मुझे खड़े होने की सजा मिलती थी, क्योंकि मैं होमवर्क नहीं करता था. वो बताते हैं कि मैं बचपन में कभी अच्छा स्टूडेंट नहीं था. मेरी गिनती उन बच्चों में होती थी जो होमवर्क करके नहीं लाते. उन्हें रोज क्लास में खड़े होने की सजा मिलती थी.
Advertisement
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 4/8
स्कूलिंग पूरी करके उन्होंने ग्रेजुएशन में इतिहास विषय से टॉप किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की जिसमें 2005 में इंडियन रेवन्यू सर्विस के लिए चयन हो गया, फिर 2007 में यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल की.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 5/8
युवाओं से जुड़े रहने वाले दीपक रावत ने एक वीडियो में अपने यूपीएससी इंटरव्यू के बारे में बताया था. वो बताते हैं कि उनसे बोर्ड के एक सदस्य ने पूछा था कि जीरो से हम क्या सीख सकते हैं? इसके जवाब में दीपक ने कहा कि जीरो हमें सिखाता है कि हमें न्यूट्रल रहना चाहिए.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 6/8
इसके बाद उन्होंने जीरो का पूरा महत्व यहां बताया. जीरो में कुछ जोड़ दो तो भी वहीं रहता है, जीरो से कुछ घटा दो तो भी अंक वहीं रहता है, उसकी वैल्यू नहीं घटती. इसलिए जीरो ही हमें न्यूट्रल रहना स‍िखाता है.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 7/8
तो इंटरव्यूअर ने पूछा कि अच्छा, जीरो से और क्या सीख सकते हैं? इसके जवाब में दीपक रावत ने कहा कि जीरो हमें ये भी सिखाता है कि जीरो यानी कुछ नहीं, इसलिए हमें लाइफ में ध्यान रखना है, हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमें इससे नीचे कभी नहीं गिरना है.
'जीरो' क्या सिखाता है? इस सवाल का जवाब देकर बने IAS
  • 8/8
ये उनका दोबारा इंटरव्यू था, जब जीरो के बारे में सवाल पूछा गया था. दीपक रावत ने अपने इंटरव्यू से जुड़े अनुभव को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था. वो कहते हैं कि यूपीएससी इंटरव्यू देने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान रखना है कि किसी भी सवाल का जवाब पूरे कांफीडेंस से दें, आपके जवाब से ज्यादा आपका आत्मविश्वास यहां देखा जाता है.

(सभी फोटो FACEBOOK से हैं)
Advertisement
Advertisement