दूसरे चरण में होता है एकेडमिक मॉड्यूल
ये मॉड्यूल पूरी तरह थीम पर आधारित होता है. ये कई तरह के विषयों को कवर करता है. इसमें अफसर नीति निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, कृषि भूमि प्रबंधन और प्रशासन, ग्रामीण विकास व विकेंद्रीकरण और पंचायती राज, शहरी प्रबंधन व बुनियादी ढांचा और पब्लिक एवं प्राइवेट पार्टनरशिप, ईगवर्नेंस व कार्यालय प्रबंधन सीखता है. इसी चरण में उन्हें प्रशासन में IAS का दृष्टिकोण और भूमिका के बारे में सिखाया जाता है.
Image Credit: LBSNAA_Official