आंसर राइटिंग
परीक्षा में आंसर राइटिंग के लिए एक फॉर्मेट को फॉलो करना जरूरी है. मान लीजिए स्मार्ट सिटी पर कोई सवाल आता है तो पहले शुरुआती लाइन स्मार्ट सिटी के बारे में लिखे फिर अपना आंसर शुरू करें. टीना ने कहा, कोशिश करना आंसर की ओपनिंग लाइन थोड़ी इंप्रेस करने वाली हो ताकि चेक करने वाला खुश हो जाए.
(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है)