इस पर श्रेयांस ने जवाब देते हुए बताया कि- "हम कुछ वैल्यूज और कई वादे दोस्तों के साथ बांटते हैं उन बातों की याद दोस्तों को दिलाने की कोशिश करुंगा. साथ ही उसे समझाने की कोशिश करुंगा कि आपके पीछे हमारा सपोर्ट रहेगा. आप लौट आएं. वह सही रास्ता नहीं है. आपको अगर अपनी कोई बात रखनी है तो सिस्टम और नियम में रहकर रखें, हम आपका पूरा साथ देंगे."
(सभी तस्वीरें- फेसबुक)