scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी

IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 1/10
IBPS RRB Notification 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने ग्रामीण बैंकों में स्केल 1, 2 और 3 ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर 9000 से ज्यादा पद निकाले हैं. अगर आप भी आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो पढ़ें तैयारी के ये खास टिप्स, कैसे विषय विषयवार प्लान बनाकर तैयारी करें तो पा सकते हैं सफलता.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 2/10
जानें स‍िलेबस

बैंकिंग एग्जाम में सक्सेस पाने के लिए सबसे पहले पूरा सिलेबस जानें. सिलेबस को समझने के बाद तैयारी करने के बाद ही आप इसमें पूरी तरह सफलता पा सकते हैं. सिलेबस पता होने के बाद आप विषयवार इस तरह तैयारी करके बैंक‍ पीओ या क्लर्क के पद पर सफलता पा सकते हैं.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 3/10
सबसे जरूरी है री‍जनिंग, ऐसे करें तैयारी

बैंक परीक्षा में सबसे ज्यादा रोल रीजनिंग का होता है. रीजनिंग की तैयारी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रिक्स और फॉर्मूलों वाले प्रश्नों की प्रैक्टिस करनी होगी. आपको कोश‍िश करनी चाहिए कि सबसे पहले शॉर्ट ट्रिक्स पर पकड़ बनाएं. अगर आप रीजनिंग में अच्छा स्कोर कर सकते हैं तो बाकी विषयों में आसानी हो जाएगी.
Advertisement
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 4/10
लॉकडाउन के दौरान जब आप कोचिंग या कोई क्लास ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में रीजनिंग की तैयारी के लिए आप इंटरनेट से इसकी शॉर्ट ट्रिक्स के बारे में आसानी से जान सकते हैं. इसके अलावा पुराने मॉडल पेपर सॉल्व करके भी रीजनिंग में कमांड हासिल की जा सकती है.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 5/10
अंग्रेजी भी है स्कोरिंग, ऐसे करें तैयारी

बैंकिंग एग्जाम में अंग्रेजी विषय आपके लिए एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. इसके बेसिक्स की अच्छे से तैयारी करें. अंग्रेजी में कमांड बनाने के लिए व्याकरण और शब्दावली की अच्छे से तैयारी करें. अंग्रेजी की तैयारी के लिए एक बार पहले इसके सिलेबस को अच्छे से देख लें. इसके मॉडल और सेट पेपर भी हल करते रहें. अंग्रेजी में पिछले सालों के पेपरों से काफी प्रश्न पूछ लिए जाते हैं.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 6/10
जनरल स्टडीज की तैयारी

सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आप राजनीति, सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, व्यापार, कृषि, संविधान, पुरस्कार, रिजर्व बैंक और बैंकिंग व्यवस्था और कार्यप्रणाली से जुड़ें टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी कर लें. इसके अलावा नियमित रूप से करेंट अफेयर्स की मैगजीन, समाचार पत्र और टेलीविजन देखें. इससे आप समसामयिक विषयों से अपडेट रहेंगे.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 7/10
गण‍ित को ऐसे करें हल

जब आपको प्रश्नपत्र मिल जाए तो उसे पढ़ने के बाद सबसे पहले रीजनिंग और फिर दूसरे विषय हल करें. इसमें गणित विषय को सबसे आखिरी में देखें. इसके कैल्कुलेशन में काफी टाइम लगता है. इसकी तैयारी के लिए आप फॉर्मूले और ट्रिक्स अच्छे से याद करें, इससे बहुत जल्दी पेपर को हल कर सकते हैं.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 8/10
कंप्यूटर विषय भी बैंकिंग एग्जाम का अहम हिस्सा है. आज ऑनलाइन के जमाने में हम कंप्यूटर विषय की तैयारी को अक्सर कम तरजीह देते हैं. इसके प्रमुख विषयों जैसे इंटरनेट, इनपुट आउटपुट डिवाइस, वर्ड एक्सेल, पॉवर पाइंट आदि की अच्छें से तैयारी करें.
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 9/10
IBPS RRB Notification 2020 की ओर से निकाले गए  पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है.

महत्वपूर्ण तारीखें यहां देखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया -1 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि-21 जुलाई 2020

पीईटी के लिए आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020- 12 अगस्त 2020

पीईटी प्री-एग्जाम ट्रेनिंग- 24 - 29 अगस्त 2020

आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 -अगस्त 2020

IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2020-1-2 अगस्त, 8-9 अगस्त और 16 अगस्त 2020

आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स रिजल्ट 2020-अक्टूबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स एडमिट कार्ड 2020-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा तिथि 2020-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स रिजल्ट 2020-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी अनंतिम आवंटन-जनवरी 2021
Advertisement
IBPS RRB: PO-क्लर्क पदों पर 9638 वैकेंसी, विषयों की ऐसे करें तैयारी
  • 10/10

कितना होगा वेतन?

> ऑफिस असिस्टेंट - 7200 रुपये से 19300 रुपये प्रति माह तक

> ऑफिसर स्केल - III (सीनियर मैनेजर )- 25700 रुपये से 31500 रुपये प्रति माह तक

> ऑफिसर स्केल - II (मैनेजर)- 19400 रुपये से 28100 रुपये प्रति माह तक

> ऑफिसर स्केल - I (असिस्टेंट मैनेजर) - 14500 रुपये से 25700 रुपये प्रति माह तक

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये का भुगतान करना होगा.

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन.

Advertisement
Advertisement