scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी

केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 1/10
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया है. वहीं पुलकित के साथ ही दर्जी के बेटे विजय कुमार ने भी एडमिशन लिया. कमाल की बात ये है कि विजय ने दिल्ली सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई फ्री कोचिंग में तैयारी की है. जिसके बाद IIT में एडमिशन लिया है. जानें- IIT में एडमिशन के के बाद दोनों के क्या रिएक्शन हैं और दोनों सरकार से क्या मांग कर रहे हैं.

(पुलकित और विजय)
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 2/10
एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पुलकित ने कहा - "दिल्ली सरकार की ओर से फ्री में कोचिंग दी जा रही है. ये एक शानदार कदम है. ये कोचिंग अमीर और गरीब बच्चों के बीच के गैप को मिटाती है. उन्होंने कहा "आप अमीर हैं ये गरीब इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. अंक में आपकी मेहनत ही रंग लाती है. सब कुछ मेहनत पर निर्भर करता है."


(पुलकित केजरीवाल- फोटो- फेसबुक)
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 3/10
पुलकित ने कहा "छात्र तभी तरक्की कर सकेंगे जब गरीब और अमीर छात्रों के बीच के गैप खत्म होगा. सरकार को फोकस अमीर और गरीब में गैप मिटाने और सभी को समान फैसिलिटी देने का होना चाहिए."


(विजय कुमार)

Advertisement
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 4/10
वहीं दर्जी के बेटे ने विजय ने बताया कि सरकार का फोकस एजुकेशन सेक्टर पर सबसे ज्यादा होना चाहिए. क्योंकि आज के छात्र ही कल का फ्यूचर है. अगर कल का फ्यूचर बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज के छात्रों को शिक्षा बेहतर तरीके से देनी होगी.



विजय कुमार
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 5/10
पुलकित से पूछा गया कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से क्या कहना चाहते हैं?

इस पर उन्होंने कहा- "सरकार उन मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस करे जो जनता के लिए जरूरी हो. जैसे एजुकेशन और हेल्थ.

पुलकित ने उदाहरण देते हुए जापान के बारे कुछ खास बातें बताते हुए कहा "जापान अपने देश के लोगों के बारे में सबसे पहले सोचता है, उनकी प्रगति के लिए कई कदम उठाता है. इस वजह से वह देश काफी प्रोग्रेस कर रहा है."


पुलकित परिवार के साथ
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 6/10
पुलकित ने कहा कि अगर देश के लोग खुश होंगे, शिक्षित होंगे, उनकी सेहत अच्छी होगी तो देश अपने आप आगे बढ़ेगा. लोग देश आगे लेकर जाएंगे. वहीं अगर आधी जनता गरीब है उन्हें फैसिलिटीज़ नहीं मिल पा रही है तो फिर आप इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसे खर्च करते रहिए. इसका फायदा जनता को नहीं मिलेगा क्योंकि उनके पास बेसिक फैसिलिटी नहीं है.


केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 7/10
पुलकित ने कहा कि "मैं सरकार को ये कहना चाहता हूं कि आज का यूथ एक अच्छी एजुकेशन चाहता है. क्योंकि 90 प्रतिशत और अच्छे- अच्छे नंबर लाने के बाद भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा ऐसे कॉलेज और स्कूल की जरूरत है जिसमें हर किसी को समान फैसिलिटी मिले. ऐसा न हो गरीब को कम और अमीर को ज्यादा फैसिलिटी मिल रही है."
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 8/10
आपको बता दें, विजय ने IIT दिल्ली में एडमिशन तो ले लिया पर इसके लिए उन्हें फीस के लिए लोन लेना पड़ा. विजय ने कहा अगर फीस हाई होती तो मेरे लिए फीस भरना मुश्किल हो जाता.


प्रतीकात्मक फोटो


केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 9/10
वहीं जब उनके पूछा गया कि ग्रेजुएट होने के बाद क्या करेंगे. तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मैं IIT दिल्ली से पासआउट होने के बाद अपने जैसे ही बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं. ताकि वह भी IIT में एडमिशन लेकर अपना भविष्य सुधार सकें.

Advertisement
केजरीवाल के बेटे ने PM से की ये मांग, कहा- देश के लिए ये 2 चीज जरूरी
  • 10/10
पुलकित ने बताया IIT आपको करियर के कई मौके देता है. जिस भी फील्ड में आप जाना चाहते हैं. ऐसे में मैं अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन देखूंगा. यदि वो ऑप्शन मेरे इंटरेस्ट में होता है तो मैं उसे जारी रखूंगा.



Advertisement
Advertisement