एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पुलकित ने कहा - "दिल्ली सरकार की ओर से फ्री में कोचिंग दी जा रही है. ये एक शानदार कदम है. ये कोचिंग अमीर और गरीब बच्चों के बीच के गैप को मिटाती है. उन्होंने कहा "आप अमीर हैं ये गरीब इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. अंक में आपकी मेहनत ही रंग लाती है. सब कुछ मेहनत पर निर्भर करता है."
(पुलकित केजरीवाल- फोटो- फेसबुक)